Father Killed Son: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि शहर के हनुमानगंज इलाके में रहने वाले वृंदावन नामदेव (60) ने अपने बेटे हेमंत (28) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी है।
बेटे की मौत से आहत मां थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि पति ने ही बेटे की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
आखिर क्यों उठाया पिता ने ऐसा कदम
हनुमानगंज थाना प्रभारी की मानें तो ये घटना शुक्रवार, 6 दिसंबर रात की है। बाल विहार निवासी हेमंत शराब पीने की लत थी। आस-पास के लोगों ने बताया है कि वह बचपन से ही वह मानसिक रूप से बीमार था।
परिजनों ने उसका काफी इलाज भी करवाया था। परिजन ने जो कहानी बताई है, अब पुलिस उसकी तस्दीक कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब परिवार के अन्य सदस्य कहां पर थे।
शराब के लिए मचाया था हंगामा
आपको बता दें शुक्रवार रात को हेमंत ने शराब पीने के लिए घर में खूब हंगामा किया। रात को पिता वृंदावन ने हेमंत को शराब लाकर दी थी। सोचा था इससे उसका गुस्सा शांत हो जाएगा, लेकिन वह नहीं माना।
इस दौरान उसने पिता से 30 हजार रुपए की मांग भी की। पिता ने रुपए देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज हेमंत ने पिता और परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
नशे में घर में रखे टीवी-फ्रिज समेत अन्य उपकरण तोड़ दिए। काफी देर तक वृंदावन ने बेटे को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार, पिता ने रस्सी से गला घोंटकर बेटे की हत्या कर दी।
मां ने पुलिस को दी जानकारी
इस चौकाने वाली घटना के बाद हेमंत की मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेमंत का शव और हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद की। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वृंदावन नामदेव पेशे से दर्जी हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब थी। मानसिक रूप से कमजोर हेमंत इन परिस्थितियों को समझने में असमर्थ था और शराब के नशे में अक्सर अपने माता-पिता से मारपीट करता था। इसी उत्पीड़न से परेशान होकर पिता ने यह कठोर कदम उठाया।
यह भी पढ़ें- Non Merit Subsidy: बिजली-पानी की सब्सिडी को लेकर बड़ा अपडेट, किराएदारों को लगेगा बड़ा झटका