Advertisment

पिता ने कर दी बेटे की हत्‍या: मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट, मानसिक बीमार बेटे ने नशे में तोड़े थे टीवी-फ्रिज, मांगे 30 हजार

Father Killed Son: भोपाल के हनुमानगंज इलाके में रहने वाले वृंदावन नामदेव (60) ने अपने बेटे हेमंत (28) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी है।

author-image
Aman jain
MP Bhopal Father kill son Hanumanganj Police Station

Father Killed Son

Father Killed Son: मध्‍य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आपको बता दें कि शहर के हनुमानगंज इलाके में रहने वाले वृंदावन नामदेव (60) ने अपने बेटे हेमंत (28) की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी है।

Advertisment

बेटे की मौत से आहत मां थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि पति ने ही बेटे की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।

आखिर क्‍यों उठाया पिता ने ऐसा कदम

हनुमानगंज थाना प्रभारी की मानें तो ये घटना शुक्रवार, 6 दिसंबर रात की है। बाल विहार निवासी हेमंत शराब पीने की लत थी। आस-पास के लोगों ने बताया है कि वह बचपन से ही वह मानसिक रूप से बीमार था।

परिजनों ने उसका काफी इलाज भी करवाया था। परिजन ने जो कहानी बताई है, अब पुलिस उसकी तस्दीक कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि जब यह घटना हुई तब परिवार के अन्य सदस्य कहां पर थे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- MP Board के छात्रों के लिए अच्‍छी खबर: पेपर में ज्‍यादा होंगे अति लघुउत्तरीय प्रश्न, सैंपल पेपर जारी, ऐसे करें डाउनलोड

शराब के लिए मचाया था हंगामा

आपको बता दें शुक्रवार रात को हेमंत ने शराब पीने के लिए घर में खूब हंगामा किया। रात को पिता वृंदावन ने हेमंत को शराब लाकर दी थी। सोचा था इससे उसका गुस्सा शांत हो जाएगा, लेकिन वह नहीं माना।

इस दौरान उसने पिता से 30 हजार रुपए की मांग भी की। पिता ने रुपए देने से इंकार कर दिया। इससे नाराज हेमंत ने पिता और परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।

Advertisment

नशे में घर में रखे टीवी-फ्रिज समेत अन्य उपकरण तोड़ दिए। काफी देर तक वृंदावन ने बेटे को समझाया, लेकिन वह नहीं माना। आखिरकार, पिता ने रस्सी से गला घोंटकर बेटे की हत्या कर दी।

मां ने पुलिस को दी जानकारी

इस चौकाने वाली घटना के बाद हेमंत की मां ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हेमंत का शव और हत्या में प्रयुक्त रस्सी बरामद की। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

वृंदावन नामदेव पेशे से दर्जी हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब थी। मानसिक रूप से कमजोर हेमंत इन परिस्थितियों को समझने में असमर्थ था और शराब के नशे में अक्सर अपने माता-पिता से मारपीट करता था। इसी उत्पीड़न से परेशान होकर पिता ने यह कठोर कदम उठाया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Non Merit Subsidy: बिजली-पानी की सब्सिडी को लेकर बड़ा अपडेट, किराएदारों को लगेगा बड़ा झटका

Hanumanganj Police Station MP Bhopal Hanumanganj Police Station Father killed son
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें