MP Bhopal Exhibition: राजधानी में महिला सशक्तिकरण को लेकर 3 दिवसीय प्रदर्शनी आयोजित की जा रहा है। प्रदर्शनी 10 नम्बर मार्केट में मौजूद राग भोपाली नामक जगह पर 19 से 21 अगस्त तक आयोजित की जा रही है। इसका आयोजन कला कुंज फाउंडेशन के द्वारा कराया जा रहा है। 19 अगस्त को भोपाल की महापौर मालती रॉय की मौजूदगी में इस प्रदर्शनी की शुरूआत हुई । वहीं 20 अगस्त को इस प्रदर्शनी में लघु सूक्ष्म और मध्यम विभाग के सेक्रेटरी पी नरहरि ने अपनी दस्तक दी। MSME सेक्रेटरी ने सभी महिलाओं की सराहना की और उनको प्रोत्साहित किया। इस प्रदर्शनी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कला कुंज फाउंडेशन की संस्थापक पूजा श्री चौकसे ने बताया कि, हमने यहां 25 स्टॉल लगाकर महिलाओं के द्वारा हाथों से बने हैंडमेड प्रोडक्ट्स को जनता की खरीद के लिए रखा है ताकि, महिलाओं की कला को बढ़ावा मिले और उनका आर्थिक सशक्तिकरण हो सके। साथ ही जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि, हमरा लक्ष्य हमारे संगठन से जुड़ी महिलाओं के उत्पादों की ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन बिक्री बढ़ाने पर है। चौकसे ने बताया कला कुंज फाउंडेशन महिलाओं की शिक्षा,स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के लिए ऐसे काम करता रहता है। वहीं दुकानों से सामान खरीदने वाले ग्राहकों से जब बात की गई तब उन्होंने यहां के उत्पादों की तारीफ की और खुश दिखाई दिए।MP Bhopal Exhibition
पोती को MBBS में प्रैक्टिकल के नहीं मिली थी डेड बॉडी: दादा ने किया देहदान, किसान की मौत पर GR मेडिकल को सौंपी बॉडी
Body Donate GR Medical: ग्वालियर के एक किसान बाबूलाल राजौरिया ने अपनी देह दान की है। जिससे चिकित्सा छात्रों (MBBS...