Highlight:
- इंजीनियरिंग छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या ।
- आत्महत्या से पहले साक्षी ने दो वीडियो बनाए।
- वीडियो में एक युवक और एक महिला पर शोषण के लगाए आरोप
Bhopal Engineering Student Suicide Case: राजधानी भोपाल के छोला थाना इलाके में इंजीनियरिंग की छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने आत्महत्या से पहले दो वीडियो बनाए, जिनमें उसने अपने साथ हो रहे शोषण और अत्याचार का जिक्र किया। छात्रा ने एक युवक और एक महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
क्या है मामला?
Bhopal: इंजीनियरिंग की छात्रा ने किया सुसाइड, छात्रा ने खाया जहर, इलाज के दौरान मौत#engineeringstudent #suicide #student #death #bhopal #mpnews #madhyapradesh pic.twitter.com/khjBKS7Z1z
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 7, 2025
गुरुवार 06 मार्च सुबह साक्षी निराला ने जहर खा लिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से पहले साक्षी ने दो वीडियो बनाए, जिनमें उसने अपने साथ हो रहे शोषण और अत्याचार के बारे में बताया।
वीडियो में क्या कहा गया?
वीडियो में साक्षी ने बताया कि शेज नामक युवक और एक महिला उसके साथ मारपीट करते थे और उसका शोषण करते थे। उसने यह भी बताया कि शेज ने उसके नाम पर एक ब्यूटी पार्लर खोलने के बहाने प्लॉट गिरवी रख दिया था और लोन से आए पैसे भी हड़प लिए थे। इन सभी बातों से तंग आकर साक्षी ने आत्महत्या का फैसला किया।
यह भी पढ़ें- MP Weather Update: ठंडे पड़े गर्मी के तेवर, तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, इस दिन से पड़ेगी भीषण गर्मी
मामले की जांच जारी
छोला थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस शेज और उस महिला से पूछताछ कर रही है, जिन पर साक्षी ने आरोप लगाए हैं। पुलिस छात्रा के परिवार और दोस्तों से भी बातचीत कर रही है ताकि घटना का कारण का पता लगाया जा सके।
परिवार की प्रतिक्रिया
साक्षी के परिवार ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से तनाव में थी। उन्होंने कहा कि शेज और उस महिला ने साक्षी का शोषण किया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। परिवार ने पुलिस से मामले की गहन जांच करने और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Gold Rate Today: अभी खरीद लें गहने, सस्ता हुआ सोना, चांदी स्थिर, देखें आज का ताजा भाव