Advertisment

Bhopal News: 2 नवंबर को नियमितीकरण को लेकर बिजली संविदा कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन, जुड़ेंगे 55 जिलों के कर्मचारी

Bhopal News: 2 नवंबर को नियमितीकरण को लेकर बिजली संविदा कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन, जुड़ेंगे 55 जिलों के कर्मचारी mp-bhopal-electricity-contract-workers-samvida-karmachari-demonstration-regularization-2nd-nov-2025-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
mp Electricity Samvida Karmchari News

mp Electricity Samvida Karmchari News

MP Bhopal Electricity Contract Workers News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 2 नवंबर रविवार को भोपाल में नियमितीकरण को लेकर बिजली संविदा कर्मियों का बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है। अंबेडकर मैदान भोपाल में 55 जिलों के हजारों कर्मचारी जुटेंगे।

Advertisment

3 महीने पहले दिया था प्रस्ताव

यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एम्पलाई एवं इंजीनियर संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र श्रीवास्तव के अनुसार 3 महीने पहले सांसदों और कलेक्टर को नियमितीकरण का प्रस्ताव दिया था। जिसे लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में सभी कर्मचारियों में आक्रोश है।

क्या है एक सूत्रीय मांग

श्रीवास्तव के अनुसार प्रदेश के 55 जिले के कलेक्टर एवं मंत्री सांसद विधायकों को दे चुके हैं। मंत्री,विधायक एवं सांसद ने मुख्यमंत्री को नियमितीकरण के लिए अनुशंसा पत्र लिखें हैं।

पहले मिली भर्ती में प्राथमिकता

publive-image

आपको बता दें जानकारी के अनुसार 5 हजार संविदा कर्मी नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि नियमित भर्ती होने से पहले बगैर परीक्षा सीधा बिजली संविदा कर्मी को नियमित किया जाए। कई सालों से कार्यरत संविदा कर्मी परीक्षा इंटरव्यू देकर विभाग में आए हैं।

Advertisment

उनकी मांग है कि विद्युत विभाग द्वारा नए स्वीकृत नियमित पद 49263 पर पहले 5 हजार संविदा को नियमित करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश स्थापना दिवस: ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश’थीम पर जश्न, जानिए कैसे बनी भोपाल प्रदेश की राजधानी

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें