Advertisment

निगम कमिश्नर के नहीं आने से सांसद ने मीटिंग छोड़ी: बोले-भोपाल की 25 लाख आबादी का अपमान, विधायक-मेयर का कॉल भी नहीं उठाया

Bhopal Disha Meeting: भोपाल जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पहली मीटिंग में नगर निगम कमिश्नर की अनुपस्थिति पर जनप्रतिनिधियों ने नाराजी जताई। सांसद आलोक शर्मा ने कहा यह भोपाल की जनता का अपमान है

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Disha Meeting

Bhopal Disha Meeting: भोपाल में जनप्रतिनिधियों की लगातार अनदेखी से सांसद, विधायक और मेयर नाराज हैं। यह अनदेखी शुक्रवार, 28 मार्च को उस समय फिर दोहराई गई जब जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की पहली मीटिंग हुई। इस बैठक में बिजली- सिंचाई की समीक्षा के बाद जैसे ही नगर निगम की समीक्षा को नंबर आया तो निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण यादव के बारे में पूछा गया। कोई जवाब नहीं मिलने से जनप्रतिधियों को आत्मग्लानी महसूस हुई। इसी बीच सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय और विधायक भगवान दास सबनानी ने कमिशनर यादव को फोन लगाया, लेकिन किसी का फोन रिसीव नहीं किया। इससे नाराज सांसद आलोक शर्मा ने बैठक स्थगित कर दी। इसके बाद सांसद ने कहा कि निगम कमिश्नर का मीटिंग में नहीं आना भोपाल की 25 लाख आबादी का अपमान है। वे विधायक और महापौर का कॉल भी नहीं उठा रहे हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_785130" align="alignnone" width="999"]publive-image दिशा मीटिंग में मौजूद सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय और विधायक भगवान दास सबनानी।[/caption]

इन मुद्दों पर होना थी बैठक

जानकारी के मुताबिक बैठक में स्मार्ट सिटी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात होनी थी। बैठक में विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर बाई गुर्जर, उपाध्यक्ष मोहन जाट, सीईओ इला तिवारी समेत जिला अधिकारी मौजूद रहे।

इन विभागों की समीक्षा होनी थी

बैठक में बिजली कंपनी, जल संसाधन, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी, प्रधानमंत्री सड़क योजना, कृषि, सामाजिक न्याय और शिक्षा विभाग की समीक्षा की जाना थी।

Advertisment

सांसद बोले- भोपाल की 25 लाख जनता का अपमान

सांसद आलोक सांसद ने कहा कि नगर निमग कमिश्नर का बैठक में नहीं आना भोपाल की 25 लाख आबादी का अपमान है। उनकी कार्यप्रणाली ठीक नहीं है। बताइए विधायक और महापौर का काल भी नहीं उठा रहे हैं।

सांसद आलोक शर्मा ने कहा, कुछ अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण आज की बैठक हमने स्थगित कर दी है। शीघ्र ही जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर जल्द बैठक करेंगे।

नाराज जनप्रतिनिधियों से मिलने पहुंचे कलेक्टर

बैठक स्थगित होने के बाद नाराज जनप्रतिनिधियों से मिलने कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह पहुंचे।

Advertisment

[caption id="attachment_785124" align="alignnone" width="947"]publive-image गुरुवार को जिला पंचायत की बैठक में बिजली कनेक्शन काटने और पानी के मुद्दे पर हंगामा हुआ था।[/caption]

बिजली कनेक्शन काटने और पानी के मुद्दे पर होना थी चर्चा

भोपाल के गांवों में बिजली कनेक्शन काटने और पानी का बड़ा मुद्दा था। इसी मुद्दे पर गुरुवार को हुई जिला पंचायत साधारण सभा की मीटिंग में जिपं उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, सदस्य विनय मेहर, फंदा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने अफसरों पर जमकर नाराजगी जताई थी। दिशा मीटिंग में भी इस मुद्दे को लेकर बात होनी थी।

mayor malti rai MP Alok Sharma Bhopal disha meeting Corporation commissioner absent
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें