/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Aag.webp)
भोपाल गौतम नगर थाने के बाहर पति ने खुद को आग लगाई।
Bhopal News: भोपाल के गौतम नगर थाना के बाहर गिरफ्तारी (arrest) की शंका में पति ने पेट्रोल (petrol) छिड़ककर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने कंबल और पानी से आग बुझाई और उसे अस्पताल भेज दिया है। बचाने में पुलिसकर्मी (Police) के हाथ भी झुलसे है।
पत्नी के मायके में रह रहा है पति
दरअसल मूल रूप से टीकमगढ़ (Tikamgar) निवासी सूरज ग्यासी (30) टीला जमालपुरा में हरीजन बस्ती में पत्नी के मायके में रह रहा है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले पत्नी ने विवाद के बाद पति सूरज के खिलाफ टीला जमालपुरा में एफआईआर (Fir) दर्ज कराई थी।
दोबारा विवाद के बाद पहुंचा थाने
शुक्रवार, 11 अप्रैल को दोनों में फिर विवाद हुआ और पत्नी दोबारा थाने पहुंच गई थी। पति भी उसके पीछे पहुंचा और गिरफ्तारी के संदेह में थाने के बाहर खुद को आग लगा ली। जिसकी वीडियो शनिवार (Saturday) को सामने आया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें