Advertisment

Bhopal News: गिरफ्तारी के संदेह में पति ने पेट्रोल छिड़क खुद को लगाई आग, पत्नी की शिकायत पर थाने पहुंचा था पति

Bhopal News: भोपाल के गौतम नगर थाने के बाहर की घटना। आपसी विवाद में पत्नी शिकायत करने थाने पहुंची थी। पीछे-पीछे पति भी थाने के बाहर आया।

author-image
sanjay warude
Aag

भोपाल गौतम नगर थाने के बाहर पति ने खुद को आग लगाई।

Bhopal News: भोपाल के गौतम नगर थाना के बाहर गिरफ्तारी (arrest) की शंका में पति ने पेट्रोल (petrol) छिड़ककर खुद को आग लगा ली। पुलिस ने कंबल और पानी से आग बुझाई और उसे अस्पताल भेज दिया है। बचाने में पुलिसकर्मी (Police) के हाथ भी झुलसे है।

Advertisment

पत्नी के मायके में रह रहा है पति

दरअसल मूल रूप से टीकमगढ़ (Tikamgar) निवासी सूरज ग्यासी (30) टीला जमालपुरा में हरीजन बस्ती में पत्नी के मायके में रह रहा है। थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि दो दिन पहले पत्नी ने विवाद के बाद पति सूरज के खिलाफ टीला जमालपुरा में एफआईआर (Fir) दर्ज कराई थी।

दोबारा विवाद के बाद पहुंचा थाने

शुक्रवार, 11 अप्रैल को दोनों में फिर विवाद हुआ और पत्नी दोबारा थाने पहुंच गई थी। पति भी उसके पीछे पहुंचा और गिरफ्तारी के संदेह में थाने के बाहर खुद को आग लगा ली। जिसकी वीडियो शनिवार (Saturday) को सामने आया है।

hindi news crime news MP news Husband-wife dispute mp bhopal Bhopal Gautam Nagar police station Husband fire himself
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें