/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Congress-Demonstration.webp)
MP Congress Demonstration: अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट कर 5 फरवरी को यूएस मिलिट्री का C-17 प्लेन अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। उस वक्त सभी के हाथ-पैर बेड़ियों और जंजीरों से बांधे गए थे। इस कृत्य पर कांग्रेस ने भोपाल में विरोध प्रदर्शन किया और मोदी सरकार पर निशाना साधा। प्रदर्शन के दौरान हाथों लिए तख्तियों पर लिखा था- 'हर हिंदुस्तानी का स्वाभिमान यही, न्याय दो, जंजीर नहीं' और 'हथकड़ियों में कैद भारत का युवा, 56 इंची सीना कहां गया ?'
कांग्रेस को बोर्ड ऑफिस चौराहे पर प्रदर्शन
शुक्रवार को भोपाल कांग्रेस के प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष जीतू शामिल हुए।
कार्यकर्ताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा के पास हाथों में जंजीरें बांधकर विरोध जताया। प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना, ग्रामीण जिला अध्यक्ष अनोखी पटेल, सिद्धार्थ राजावत, अभिनव बरोलिया और नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता ज़की सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Congress-Bhopal.webp)
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की ट्रंप सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।
अमेरिका की कार्रवाई और सरकार की चुप्पी से कांग्रेस नाराज
भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका और केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लिए नारेबाजी करते नजर आए। तख्तियों पर लिखा था- 'हर हिंदुस्तानी का स्वाभिमान यही, न्याय दो, जंजीर नहीं' और 'हथकड़ियों में कैद भारत का युवा, 56 इंची सीना कहां गया?' प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिका की कार्रवाई और केंद्र सरकार की चुप्पी पर नाराजगी जताई और इस मामले में मजबूत कदम उठाने की मांग की।
पटवारी ने कहा- मोदी की बात पर भरोसा किया, बदले में धोखा मिला
अमेरिका द्वारा भारतीय नागरिकों को डिपोर्ट कर बेड़ियों में बांधकर भेजे जाने के मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने देश को जो सपने दिखाए थे, उस पर लोगों ने भरोसा किया। मोदी ने कहा था कि भारत दुनिया का नंबर वन देश बनेगा और दुनिया की सबसे बड़ी शक्तियां भारत के सामने नतमस्तक होंगी। उन्होंने यह भी वादा किया था कि जो भगोड़े देश का धन लेकर भाग गए हैं, उन्हें वापस लाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। ये सब तो नहीं हुआ बल्कि अपमान और झेलना पड़ रहा है।
पटवारी ने कहा कि 10 साल बाद जब लोग मोदी के वादों पर यकीन कर रहे थे, तो उन्होंने देखा कि देश के नागरिकों को किस तरह से अपमानित किया गया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी के सबसे करीबी मित्र ट्रंप ने अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद भारतीयों का अपमान किया है। भारतीय संस्कृति और संविधान में अपराधियों को भी अपनी बात रखने का अवसर दिया जाता है, लेकिन इस मामले में भारतीयों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Congress-Bhopal1.jpj_.webp)
मालवाहक विमान से भारतीय नागरिकों को छोड़ा गया
पटवारी ने कहा कि ट्रंप सरकार ने दुनिया में भारत के नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि एक मालवाहक विमान में लोगों को भरकर उन्हें यातनाएं दी गईं और फिर उन्हें हथकड़ी पहनाकर भारत के एयरपोर्ट पर छोड़ दिया गया। यह घटना भारत के लिए तो शर्मनाक है ही, बल्कि मोदी सरकार के लिए भी यह बेहद अपमानजनक है।
पटवारी ने कहा कि इस घटना से भारतीय नागरिकों का जो अपमान हुआ, उसने मोदी सरकार का असली चेहरा सामने ला दिया है।
मोदी के राज में भारतमाता का अपमान!
पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन युद्ध की मध्यस्थता का दावा करते हुए यह कहा था कि "पापा ने युद्ध रुकवा दिया," लेकिन उसी "पापा" की सरकार में हमारे देश के लोगों को हथकड़ी पहनाकर अपमानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 104 नागरिकों का अपमान नहीं है, बल्कि यह भारतमाता का अपमान है।
ये भी पढ़ें: भोपाल की मोतीनगर बस्ती में खुद ही दुकानें हटा रहे लोग: बस्ती में 500 मकान-दुकानें, आज हटाने का अल्टीमेटम, विरोध बेअसर
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इस सरकार के दौरान महिलाओं और बच्चों सहित भारतीयों के साथ ऐसा अपमानजनक व्यवहार हुआ है, जो पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह मोदी सरकार की कूटनीति और विदेश नीति की विफलता को उजागर करता है। किसी भी देश ने आज तक भारत के नागरिकों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जैसा कि अमेरिका ने भारतीय नागरिकों के साथ किया। बताते हैं 104 भारतीयों को डिपोर्ट के दौरान 40 घंटे तक हथकड़ी में रखा गया।
ED की तीसरे दिन सौरभ, चेतन और शरद से पूछताछ: केंद्रीय जेल में तीनों से 11 करोड़ कैश और 52 किलो सोना के बारे में सवाल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Saurabh-Sharma-ED-Case-750x466.webp)
Saurabh Sharma ED Case: ईडी ( प्रवर्तन निदेशालय) की टीम लगातार तीसरे दिन भोपाल केंद्रीय जेल में बंद आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से पूछताछ कर रही है। ईडी सौरभ शर्मा के जवाबों के आधार पर उसके साथी चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल से सवाल कर रही है और किसी तरह 11 करोड़ कैश और 52 किलो गोल्ड की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। ईडी तीनों के जवाबों से कड़ियां जोड़कर सौरभ शर्मा की काली कमाई के स्त्रोतों और सहयोगियों का पता लगाने की फिराक में है। इससे पहले ईडी ने बुधवार और गुरुवार को भी तीनों से पूछताछ की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें