Advertisment

Bhopal Bulldozer Action: भोपाल में 'मछली फैमिली' की सरकारी जमीन पर बनी करोड़ों की फैक्टरी, फॉर्म हाउस, वेअर हाउस जमींदोज

Madhya Pradesh Bhopal Bulldozer Action Update: भोपाल के ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद समेत 6 आरोपियों की करोड़ों की अवैध फैक्टरी, फॉर्म हाउस, वेअर हाउस पर मध्यप्रदेश सरकार का बुलडोजर चला।

author-image
sanjay warude
Bhopal Bulldozer Action

Bhopal Bulldozer Action

Madhya Pradesh Bhopal Bulldozer Action Update: भोपाल के ड्रग्स तस्करी के मामले में सामने आए 'मछली फैमिली' के 6 आरोपियों के सरकारी जमीन पर बने करोड़ों की अवैध तीन मंजिला कोठी, फैक्टरी, फार्म हाउस, वेअर हाउस, मदरसा पर बुधवार, 30 जुलाई 2025 को मध्यप्रदेश सरकार का बुलडोजर चला। यह पूरी कार्रवाई शहर के अनंतपुरा कोकता के छह अलग-अलग स्थानों पर की गई। यह जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई है।

Advertisment

पुलिस और प्रशासन की टीम बुलडोजर के साथ अनंतपुरा कोकता पहुंची। यहां ड्रग्स तस्करी के 6 आरोपियों के अवैध निर्माण मिले हैं। प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। एक दर्जन जेसीबी और 200 जवानों का पुलिस बल मौजूद रहे। कार्रवाई देखने लोग पहुंचे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया।

अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

[caption id="attachment_868402" align="alignnone" width="1276"]publive-image अनंतपुरा कोकता में सरकारी जमीन पर बना 15 हजार स्केअर फीट का दो मंजिला अवैध निर्माण तोड़ा गया।[/caption]

दो मंजिला अवैध फैक्टरी का निर्माण तोड़ा

अनंतपुरा कोकता के जिस इलाके में 10 से 15 हजार स्केअर फीट का दो मंजिला अवैध फैक्टरी का निर्माण तोड़ा गया, वह कारखाना सरकारी जमीन पर बताया जा रहा है। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में बुलडोजर से निर्माण को जमींदोज किया गया।

Advertisment

इन सभी आरोपियों के टूटे अवैध कब्जें

  • खसरा नंबर 55 पर शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का फार्म हाउस
  • 40000 वर्गफीट पर बना शारिक पिता शरीफ अहमद का वेयर हाउस
  • सरकारी जमीन पर बना शकील अहमद पिता शरीफ अहमद का सुमन फार्म
  • सरकारी जमीन पर बनी इरशाद अहमद पिता सरफराज मोहम्मद खान की फैक्टरी
  • सरकारी जमीन पर बना अता उल रहमान पिता मुफ्ती रईस अहमद खान का अवैध मदरसा
  • सरकारी जमीन पर बनी शारिक अहमद उर्फ मछली, सोहेल अहमद, शफीक अहमद तीनों के पिता शरीफ अहमद की तीन मंजिला कोठी
  • यह सभी अवैध निर्माण भोपाल के वार्ड नंबर 62 अनंतपुरा कोकता में जमींदोज किए गए।

Bhopal Hujur SDM

यह खबर भी पढ़ें: MP Flood Alert: भारी बारिश के बीच CM ने बुलाई हाइलेवल मीटिंग, कलेक्टरों से कहा- कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे

यासीन पर धोखाधड़ी का केस

दरअसल, भोपाल क्राइम ब्रांच ने शहर के शाही दरबार के सामने से ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद को गिरफ्तार किया था। यासीन अहमद को जिस स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया था, उस वीआईपी स्कॉर्पियो पर विधानसभा का पास लगा था। यासीन के पासा से एक पिस्टल और 14 ग्राम एमडी ग्रग्स जब्त किया था। इस मामले में यासीन अहमद पर धोखाधड़ी का प्रकरण बनाया है।

Advertisment

Bhopal Drug Case

यह खबर भी पढ़ें: MP High Court: छतरपुर की केमिस्ट्री Professor को उम्रकैद, पति की हत्या के केस में HC का फैसला, महिला ने खुद की थी पैरवी

शाहवर पर दुष्कर्म का केस दर्ज

ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के चाचा व आरोपी शाहवर पर एक नाबालिग से दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। महिला थाने पहुंचकर एक 25 वर्षीय युवती ने शाहवर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। युवती ने बताया कि मामला साल 2018 का है, उस वक्त युवती की उम्र 17 साल थी। भोपाल के एक हुक्का लाउंज में उसके दोस्त की मदद से शाहवर से मुलाकात हुई थी। उसने पंजाबी बाग में एक रूम पर लेकर दुष्कर्म किया था।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment

MP Medical College Seats: एमपी के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बढ़ीं MBBS की सीटें, निजी में 150 सीटों पर कम होंगे एडमिशन !

MP Medical College Seats

Madhya Pradesh (MP) Medical College Admission Seats Update: मध्यप्रदेश के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों में कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं! पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news bhopal news MP news bhopal police Bhopal Bulldozer Action MP Bhopal Bulldozer Action Drug Smuggler BhopalAnand Nagar Kokta Madhya Pradesh Bhopal Bulldozer Action Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें