Bhopal Bride Kidnapping Case: भोपाल के टीटी नगर इलाके में हाल ही में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई थी, जहां दूल्हे के सामने ही दुल्हन का अपहरण कर लिया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है।
दुल्हन रोशनी सोलंकी ने एक वीडियो जारी करते हुए साफ किया कि वह अपनी मर्जी से भागी हैं और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं चाहिए। रोशनी ने कहा, “मैं अपनी मर्जी से आई हूं, मुझे कोई परेशान ना करें।”
दुल्हन का बयान: “सोना-जेवरात उसके पास है”
रोशनी सोलंकी ने कहा, “मैं अपनी मर्जी से आई हूं, मुझे कोई परेशान ना करें। मैं जिसके साथ आई हूं, उसे भी परेशान ना किया जाए। सोना-जेवरात उसके पास है, मैंने कुछ नहीं लिया।”
रोशनी ने आगे बताया कि उसके परिजन ने उनकी पसंद के लड़के से शादी नहीं कराई। रोशनी ने कहा, “मेरी जिससे शादी कराई गई थी, उससे भी मैंने साफ कह दिया था कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती। मैंने उससे कहा था कि मुझसे शादी मत करो, लेकिन उसने कहा कि शादी के बाद सब ठीक हो जाता है।”
घटना का वीडियो वायरल
मैरिज गार्डन से दुल्हन के अपहरण की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रोशनी को एक युवक मैरिज गार्डन से अपहरण कर ले जा रहा है।
यह भी पढे़ं- CM Mohan Yadav: मोहन सरकार की Topper’s Student को सौगात, अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे Laptop की राशि
क्या है पूरा मामला?
दूल्हे आशीष रजक (32 वर्ष) ने बताया कि पार्लर पर तैयार कराने के बाद पत्नी को कार से रिसेप्शन के लिए मैरिज हॉल तक लेकर आया था।
मैरिज हॉल के बाहर कार रुकते ही पत्नी कार से उतरी। उसके साथ उसकी बहन भी थी। तभी पीछे से एक कार तेजी से आई। उसमें से उतरे युवकों ने बहन को धक्का दिया और पत्नी को कार में खींचकर भाग निकले।
विदाई से पहले की घटना
दूल्हे के परिजनों के मुताबिक, मंगलवार रात गंजबासौदा में शादी हुई। फेरों के बाद विदाई हुई, तब देखा कि दूल्हे की कार के चारों टायर किसी ने पंक्चर कर दिए थे। दुल्हन को बस से भोपाल लेकर आए थे।
दूल्हे ने बताई पत्नी की पुरानी बात
दूल्हे ने बताया कि शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है। पत्नी ने यह बात स्वयं उसे बताई थी। हालांकि, इस बात का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है कि यह घटना उसी लड़के से जुड़ी है।
यह भी पढे़ं- MP Doctors Protest: लंबित मांगें को लकेर हमीदिया में चिकित्सा महासंघ का प्रदर्शन, अमानक दवाइयों को लगाएंगे आग