Advertisment

MP Bhopal Breaking : बड़ी खबर! भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर से लापता हुए थाना प्रभारी, तलाश जारी

MP Bhopal Breaking : बड़ी खबर! भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर से लापता हुए थाना प्रभारी, तलाश जारी mp-bhopal-breaking-big-news-station-in-charge-missing-from-bhopals-training-center-search-continues-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bhopal Breaking : बड़ी खबर! भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर से लापता हुए थाना प्रभारी, तलाश जारी

भोपाल। MP Bhopal Breaking  एमपी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अरेरा काॅलोनी स्थित विशेष शाखा प्रशिक्षण संस्थान से एक ट्रेनी निरीक्षक लापता हो गए हैं। mp breaking news जी हां जानकारी के अनुसार उमरिया पुलिस के थाना प्रभारी के भोपाल से लापता होने की खबर सामने आ रही है। जिला पुलिस बल उमरिया के निरीक्षक संतोष कुमार विशेष शाखा प्रशिक्षण संस्थान अरेरा कॉलोनी bhopal arera colony में एक ट्रेनिंग के लिए भोपाल आए थे। 20 से 21 मार्च के बीच उनकी ट्रेनिंग हुई थी। जिसके बाद 23 मार्च से इंस्पेक्टर का मोबाइल बंद आ रहा है। जानकारी के अनुसार उमरिया और भोपाल पुलिस लगातार इंस्पेक्टर संतोष कुमार की तलाश में जुटी है। लेकिन अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है। उमरिया पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार निरीक्षक संतोष कुमार भोपाल ट्रेनिंग पर गए थे। तब से वह वापस नहीं आए हैं। अभी तक न ही वे अपने घर पहुंचे हैं और न ही अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी सामने आई है।

Advertisment

MP Breaking News bhopal news Bhopal big news mp bhopal breaking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें