Advertisment

MP BPL Card: एमपी में बीपीएल पोर्टल बंद, नहीं जुड़ रहे नए नाम, गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं बनने से कई परिवार परेशान

मध्य प्रदेश में बीपीएल पोर्टल पर कोटा भर जाने से सितंबर से नए नाम दर्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे राशन, आरटीई प्रवेश और पीएम योजनाओं का लाभ प्रभावित हो रहा है। भोपाल में लगभग 4,000 परिवार पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं।

author-image
Bansal news
MP BPL Card: एमपी में बीपीएल पोर्टल बंद, नहीं जुड़ रहे नए नाम, गरीबी रेखा का राशन कार्ड नहीं बनने से कई परिवार परेशान

हाइलाइट्स

  • बीपीएल पोर्टल बंद, नए नाम जुड़ना अस्थायी तौर पर रुका।
  • राशन, शिक्षा और योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा।
  • अधिकारियों का वादा: जल्द शुरू होगी नाम जुड़ने की प्रक्रिया।
Advertisment

MP BPL Card: मध्य प्रदेश में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) कोटा भर जाने के कारण सितंबर से नए नाम दर्ज नहीं हो पा रहे है। इससे कई गरीब परिवार राशन, आरटीई में प्रवेश और पीएम से जुड़ी योजनाओं से वंचित हो चुके हैं। भोपाल में हजारों परिवार इस समस्या का सामना कर रहे हैं। बीपीएल कार्ड नहीं बनने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नए नाम जुड़ना शुरू हो जाएंगे।

नहीं जुड़ रहे नाम, वेटिंग में कई परिवार

मध्य प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों की सूची पूरी हो चुकी है और नई प्रविष्टियाँ बंद कर दी गई हैं, जिसके चलते सैकड़ों नए पात्र परिवारों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। खासकर राशन, आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत स्कूल प्रवेश और प्रधानमंत्री स्तर की योजनाओं में यह गंभीर समस्या बन चुकी है। भोपाल में अकेले चार हजार से अधिक परिवार बीपीएल पोर्टल पर दर्ज होने के बावजूद नाम जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं।

कोटा फुल, बीपीएल में नाम जुड़ना रुका

दरअसल, सितंबर में कोटा पूरा होने के बाद भारत सरकार ने मध्य प्रदेश के लिए पोर्टल बंद कर दिया है। इस कारण नए नाम गरीबी रेखा में जुड़ नहीं पा रहे हैं। बताया जा रहा कि मई तक सभी पुराने कार्डों की ई‑केवाईसी हो चुकी है। इस दौरान डुप्लीकेट, मृत, और अनुपयोगी ID हटा दी गईं, जिससे कोटा सामंजस्य किया गया। लेकिन नए नाम जोड़ने के लिए पोर्टल फिलहाल बंद है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...नालों की हो सफाई, स्ट्रीट लाइट और गड्ढों की मरम्मत पर फोकस, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

अधिकारियों का कहना है कि अब यह अपडेट प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जाएगी और पोर्टल री-ओपन हो जाएगा। जैसे ही सर्वर अपडेट और सिस्टम मॉडिफिकेशन पूरा होता है, नए पात्र नाम जुड़ने लगेंगे। भोपाल में प्राथमिकता सूची में फंसे परिवारों की पहचान कर पोर्टल पर शामिल किया जाएगा। भोपाल में 3.42 लाख परिवार रजिस्टर्ड हैं। नए नाम रजिस्टर्ड हो रहे हैं, लेकिन वे एड नहीं हो रहे हैं।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

MP CNG Tax Discount: एमपी नें नहीं मिल रहा सीएनजी वाहनों पर 1% टैक्स छूट का फायदा, कोर्ट जाने की तैयारी में ग्राहक!

publive-image

MP CNG Tax Discount: मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा 27 मार्च 2025 को लागू की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के तहत फैक्ट्री फिटेड सीएनजी वाहनों पर 1 प्रतिशत मोटर व्हीकल टैक्स में छूट देने का घोषणा की गई थी। इसके बाद 28 अप्रैल को परिवहन विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि भी कर दी थी। इसके बावजूद, ढाई महीने बीत जाने के बाद भी राज्य के वाहन पोर्टल पर यह छूट लागू नहीं हो सकी थी, जिससे गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों और डीलर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

mp government E-Kyc BPL portal Bhopal BPL card family BPL ration poverty line BPL ration BPL card BPL name addition stopped
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें