Advertisment

Bansal Plaza Bhopal: बंसल प्लाजा में फूड गेम जोन का डबल डोज, भोपाल को मिला एंटरटेनमेंट और वेरायटी फूड का नया डेस्टिनेशन

Bansal Plaza Bhopal: भोपाल में देहरादून-लखनऊ (Dehradun-Lucknow) से आया फूड ब्रांड बदमाश कबाबी (Badmaash Kebabbi) भी बंसल प्लाजा का खास आकर्षण है।

author-image
anurag dubey
bansal plaza bhopal

हाइलाइट्स 

  • बंसल प्लाजा में फूड और गेम जोन का डबल डोज
  • एंटरटेनमेंट और वैरायटी फूड का नया ठिकाना
    बंसल प्लाजा में खुले खास फूड आउटलेट
Advertisment

Bansal Plaza Bhopal: भोपाल के बंसल प्लाजा (Bansal Plaza) में फूड आउटलेट्स और गेमिंग जोन का शानदार कॉम्बिनेशन शुरू हुआ है। यहां चाट, वड़ा पाव, कचौड़ी, लस्सी, बिरयानी और कबाब से लेकर साउथ-नार्थ इंडियन (South-North Indian) कॉम्बो तक सब कुछ मिलेगा। बच्चों के लिए खास गेमिंग एरिया भी है। यह जगह अब शहर का नया एंटरटेनमेंट और फूड हब बन चुकी है।

भोपाल को मिला नया फूड और एंटरटेनमेंट हब

भोपाल (Bhopal) में रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamlapati Station) के पास स्थित बंसल प्लाजा (Bansal Plaza) अब शहर का नया आकर्षण बन चुका है। यहां हाल ही में कई फूड आउटलेट्स और बच्चों के लिए गेमिंग जोन (Gaming Zone) की शुरुआत की गई है। यह प्लाजा उन लोगों के लिए खास डेस्टिनेशन है, जो एंटरटेनमेंट (Entertainment) और टेस्ट (Taste) का डबल मज़ा लेना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: Maruti Fronx Hybrid: भारत में माइलेज का नया बादशाह, मारुति ला रही है Fronx का हाइब्रिड मॉडल, 35kmpl तक का माइलेज

Advertisment

बंसल प्लाजा के खास फूड आउटलेट्स

यहां देशभर के फेमस फूड ब्रांड्स (Food Brands) का जायका लिया जा सकता है। मुंबई (Mumbai) का मजेदार वड़ा पाव (Vada Pav), इंदौर (Indore) के राजवाड़ा की कचौड़ी-समोसे, पंजाब (Punjab) की लस्सी (Lassi) और दही-पूरी (Dahi Puri) जैसे कई डिश अब भोपालवासियों को एक ही छत के नीचे मिलेंगे।

publive-image

अमृतसरी एक्सप्रेस और कैफे चेन्नई का स्वाद

बंसल प्लाजा में एमपी (MP) का पहला आउटलेट अमृतसरी एक्सप्रेस (Amritsari Express) और कैफे चेन्नई (Cafe Chennai) खुला है। यहां अमृतसरी कुलचा (Amritsari Kulcha), चूर-चूर नान (Chur Chur Naan), वेजिटेबल हांडी बिरयानी (Vegetable Handi Biryani) और साउथ इंडियन कॉम्बो (South Indian Combo) की सबसे ज्यादा डिमांड है। यह जगह नॉर्थ-साउथ इंडियन फ्लेवर का परफेक्ट मिक्स पेश कर रही है।

publive-image

बदमाश कबाबी में मिलेगा कबाब और बिरयानी का स्वाद

भोपाल में देहरादून-लखनऊ (Dehradun-Lucknow) से आया फूड ब्रांड बदमाश कबाबी (Badmaash Kebabbi) भी बंसल प्लाजा का खास आकर्षण है। यहां मटन-चिकन शामी कबाब (Mutton-Chicken Shami Kebab), बिरयानी (Biryani) और चिकन रोल्स (Chicken Rolls) लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। खासतौर पर मटन कबाब की सबसे ज्यादा डिमांड देखने को मिल रही है।

Advertisment

publive-image

बच्चों और युवाओं के लिए खास गेमिंग जोन

सिर्फ फूड ही नहीं, यहां बच्चों और युवाओं के लिए गेमिंग जोन (Gaming Zone) भी बनाया गया है। इसमें वीडियो गेम्स, आर्केड गेम्स और कई मजेदार एक्टिविटीज़ मौजूद हैं, जिससे यह जगह फैमिली आउटिंग (Family Outing) का बेस्ट ऑप्शन साबित हो रही है।

publive-image

Indore Love Jihad:काग्रेस पार्षद अनवर कादरी का कोर्ट में सरेंडर, लव जिहाद केस में था फरार, प्रॉपर्टी कुर्की की भी तैयारी

Indore Love Jihad Congress Councillor Anwar Qadri

मध्यप्रदेश के इंदौर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, लव जिहाद मामले में इंदौर काग्रेस पार्षद अनवर कादरी फरार चल रहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
बंसल प्लाजा भोपाल (Bansal Plaza Bhopal) भोपाल फूड आउटलेट्स (Bhopal Food Outlets) भोपाल गेमिंग जोन (Bhopal Gaming Zone) अमृतसरी एक्सप्रेस भोपाल (Amritsari Express Bhopal) कैफे चेन्नई भोपाल (Cafe Chennai Bhopal) बदमाश कबाबी भोपाल (Badmaash Kebabbi Bhopal) भोपाल एंटरटेनमेंट हब (Bhopal Entertainment Hub)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें