Advertisment

Bhopal AI Workshop: भोपाल में AI भारत मप्र वर्कशॉप MP में AI पर हो रहा तेजी से काम, डिजिटल हब के तौर पर मिलेगी पहचान

Bhopal AI Bharat Madhya Pradesh Workshop: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में गुरुवार, 8 मई से दो दिन की 'AI भारत मध्य प्रदेश' वर्कशॉप की शुरुआत हुई। कार्यशाला में सरकारी सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बेहतर इस्तेमाल पर चर्चा की गई।

author-image
sanjay warude
Bhopal AI Bharat Madhya Pradesh Workshop

Bhopal AI Bharat Madhya Pradesh Workshop

हाइलाइट्स

  • एआई भारत मध्य प्रदेश' वर्कशॉप दो दिन चलेगी
  • भीड़ प्रबंधन में एआई के इस्तेमाल पर होगी चर्चा
  • हर जिलों में एआई के इस्तेमाल से जोड़ेंगे रोजगार
Advertisment

Bhopal AI Bharat Madhya Pradesh Workshop: भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (Kushabhau Thackeray Center) में गुरुवार, 8 मई से दो दिन की 'एआई भारत मध्य प्रदेश' वर्कशॉप (AI Bharat Madhya Pradesh Workshop) की शुरुआत हुई। कार्यशाला में बताया गया कि मध्य प्रदेश उन गिने-चुने राज्यों में है, जहां AI पर तेजी से काम हो रहा है। यहां आधार से जुड़ी प्री-डॉक्यूमेंट फाइलिंग (Pre-Document filing) और फेस डिटेक्शन (face Detection) जैसे फीचर्स (Features) पर भी काम चल रहा है।

कार्यशाला में सरकारी सेवाओं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का बेहतर इस्तेमाल पर चर्चा की गई। इवेंट में एक और बड़ी जानकारी ये भी दी गई कि एमपी ने देश का पहला SD-WAN बेस्ड स्टेट नेटवर्क बनाया है, जिससे पूरे राज्य के सरकारी दफ्तर आपस में जुड़ेंगे और डेटा की सुरक्षा भी मजबूत होगी। इस कार्यक्रम में आईएएस अधिकारी, टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट और राज्य की नीतियों से जुड़े लोग शामिल हुए।

MP को डिजिटल हब के तौर पर मिलेगी पहचान

इस मौके पर MPCERT यानी मध्य प्रदेश साइबर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के बारे में भी जानकारी दी गई। यह टीम किसी भी साइबर हमले (Cyber ​​attacks) या डिजिटल सर्विस (Digital Services) में गड़बड़ी होने पर तुरंत एक्शन लेती है। डिजिटल इंडिया (Digital India) को मजबूत करने के लिए राज्य में कई IT पार्क भी बनाए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और एमपी को डिजिटल हब (MP Digital Hub) के तौर पर पहचान मिलेगी।

Advertisment

देशी-विदेशी आईटी कंपनियां कर रही काम

मध्य प्रदेश में तकनीक और आईटी सेक्टर (IT Sector) को बढ़ावा देने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। राजधानी भोपाल (Bhpla) में बना आईटी पार्क (IT Park) अब एक बड़ा टेक्नोलॉजी हब बन चुका है, जहां कई बड़ी भारतीय और विदेशी आईटी कंपनियां काम कर रही हैं। इसी तरह इंदौर, जो राज्य का बिजनेस हब माना जाता है, वहां का आईटी पार्क भी काफी एक्टिव और विकसित है। यहां बड़ी तादाद में युवाओं को रोजगार मिल रहा है।

ये भी जोड़ें: MP Weather: प्रदेश में 4 मौसम सिस्टम एक्टिवबारिश, ओले और आंधी का दौर जारी

चार जिलों में विकसित हो रहे आईटी पार्क

भोपाल, इंदौर के बाद एमपी के ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jabalpur), रीवा (Rewa) और सागर (Sagar) जैसे शहरों में भी नए आईटी पार्क तैयार किए जा रहे हैं। इसका मकसद है कि आईटी सेक्टर को सिर्फ बड़े शहरों तक सीमित न रखकर पूरे राज्य में फैलाया जाए, जिससे हर इलाके में रोजगार के मौके बढ़ें।

Advertisment

भोपाल लव जिहाद केस: स्पॉट वेरिफिकेशन के लिए जाएगी टीम, राज उगलेंगे आरोपी साहिल और सादBhopal love Jihad Case Spot Verification

Bhopal love Jihad Case Spot Verification: भोपाल के लव जिहाद रेप केस मामले में जांच आगे बढ़ गई है। अब एसआईटी (SIT) की टीम स्पॉट वेरिफिकेशन ( Spot Verification) के लिए जाएगी। जिसमें आरोपी साहिल और साद का स्पॉट वेरिफिकेशन होगा। राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission Women) की तीन सदस्यीय टीम दिल्ली लौट चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

bhopalnews jabalpurnews indorenews Gwaliornews MPBhopalAIWorkshop KushabhauThackerayInternationalConferenceCentre BhopalAIWorkshop MadhyapradeshBhopalAIWorkshop BhopalKushabhauThackerayCenter AIBharat MadhyaPradeshWorkshop Rewanews Sagarnews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें