Advertisment

Bhopal AI Durga Pratima: AI वाली कार्टूननुमा देवी प्रतिमाओं को लेकर हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति, समितियों से की ये अपील

भोपाल में AI से बनी दुर्गा प्रतिमाओं पर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई है। संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू उत्सव समिति ने इसे परंपरा के खिलाफ और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया।

author-image
Vikram Jain
Bhopal AI Durga Pratima: AI वाली कार्टूननुमा देवी प्रतिमाओं को लेकर हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति, समितियों से की ये अपील

हाइलाइट्स

  • भोपाल में AI से बनी दुर्गा प्रतिमाओं का विरोध तेज।
  • संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू उत्सव समिति ने जताई आपत्ति।
  • मूर्तिकारों और दुर्गा पूजा समितियों को दी कड़ी चेतावनी।
Advertisment

Bhopal AI Based Durga Pratima Controversy: राजधानी भोपाल में दुर्गा पूजा और नवरात्रि को लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से तकनीक से बनी कार्टूननुमा दुर्गा प्रतिमाओं को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू उत्सव समिति ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस तरह की प्रतिमाएं धार्मिक परंपराओं और देवी दुर्गा के मूल स्वरूप का अपमान हैं। संगठनों ने दुर्गा उत्सव समितियों और मूर्तिकारों से अपील की है कि वे ऐसी मूर्तियों की स्थापना से परहेज करें, अन्यथा विरोध का सामना करना पड़ेगा।

AI आधारित देवी प्रतिमाओं को लेकर विरोध

दरअसल, भोपाल में जैसे-जैसे नवरात्रि और दुर्गा पूजा नजदीक आ रही हैं, शहर की विभिन्न दुर्गा उत्सव समितियां पंडाल और प्रतिमा स्थापना की तैयारियों में जुट गई हैं। इस बार कुछ समितियों ने AI तकनीक से बनी आधुनिक, कार्टूननुमा प्रतिमाओं की तैयारी शुरू की, जिसे लेकर विवाद गहरा गया। AI आधारित कार्टूननुमा देवी प्रतिमाएं को लेकर हिंदू संगठनों ने सख्त आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि यह धार्मिक परंपरा से खिलवाड़ और देवी के मूल स्वरूप का अपमान है।

AI वाली दुर्गा प्रतिमाएं नहीं बैठने देंगे

संस्कृति बचाओ मंच और हिंदू उत्सव समिति ने इन प्रतिमाओं पर नाराजगी जताई है। संस्था के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा: "धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा। देवी दुर्गा का पारंपरिक और मूल स्वरूप ही स्थापित किया जाए, न कि कोई कार्टून या डिजिटल अवतार।" उन्होंने कहा कि AI वाली दुर्गा प्रतिमाएं नहीं बैठने देंगे।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP Free Scooty Yojana: 12वीं के टॉपर्स को स्कूटी का गिफ्ट, CM Mohan बोले- विदेश में पढ़ना है तो सारा खर्च सरकार देगी

समितियों और मूर्तिकारों से अपील

तिवारी ने सभी दुर्गा उत्सव समितियों और मूर्तिकारों से अपील की है कि AI से बनी कार्टूननुमा प्रतिमाएं बिल्कुल न बनाएं, पारंपरिक शास्त्रीय स्वरूप की ही मूर्ति स्थापित करें। साथ ही धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी प्रयोग से बचें।

हिंदू संगठनों ने दी कड़ी चेतावनी

हिंदू संगठनों यह भी कहा कि यदि किसी स्थान पर इस तरह की अपमानजनक या प्रयोगात्मक प्रतिमाएं स्थापित होती हैं, तो स्थानीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। मातारानी के परंपरागत स्वरूप से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP news Religious sentiment bhopal durga puja AI Durga idols Bhopal AI Durga controversy Artificial intelligence in religion AI Durga Murti Controversy bhopal Navratri Hindu Utsav Samiti Traditional Durga idol AI goddess statue Chandrashekhar Tiwari Cultural controversy Navratri AI Durga Navratri sankrati bachao manch bhopal AI based durga pratima
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें