MP Bhind Patwari RI Suspended News: मध्यप्रदेश के भिंड में जनहित के मामलों में लापरवाही बरतने पर 7 पटवारी और एक RI को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दें आपको बता दें जनहित के मामलों में बरती लापरवाही पर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत मिली थी। जिसमें कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ये कार्रवाई की है।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निपटारे में लापरवाही अब अधिकारियों पर भारी पड़ने लगी है। शुक्रवार देर रात भिंड कलेक्टर ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए कुल 11 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इनमें 7 पटवारी, 1 राजस्व निरीक्षक, 1 श्रम निरीक्षक और 1 समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी शामिल हैं।
इन पटवारियों पर गिरी गाज
कलेक्टर श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिन पटवारियों को निलंबित किया गया है, उनमें शामिल हैं:
-
अंकित शर्मा (अकोड़ा मौजा)
-
नीरज शर्मा (देवरी कलां, लहार)
-
देवव्रत सिंह चौहान (मानहड, गोरमी)
-
कौशल्या दोहरे (गोहदूपुरा, अटेर तहसील)
-
राजकुमार शर्मा (मघन, मौ तहसील)
-
धीरेन्द्र कुमार वर्मा (ग्राम विश्वारी, मिहोना तहसील)
-
उपेन्द्र सिंह (ग्राम सोनी, मेहगांव तहसील)
यह अधिकारी भी हुए निलंबित
-
राजस्व निरीक्षक: राजवीर सिंह भदौरिया
-
श्रम निरीक्षक: नीतेश ब्रजपुरिया (लहार)
-
समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी: अरुण अग्रवाल (लहार)
मुख्यालय से अटैच रहेंगे सभी अधिकारी
सस्पेंशन के दौरान ये सभी अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर अटैच रहेंगे और कोई फील्ड ड्यूटी नहीं करेंगे।
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें बनीं वजह
कलेक्टर द्वारा यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक के बाद की गई। बैठक में यह सामने आया कि उक्त अधिकारी जनता की शिकायतों के समाधान में बिल्कुल भी रुचि नहीं ले रहे थे। कलेक्टर श्रीवास्तव ने सख्त लहजे में कहा कि, “सीएम हेल्पलाइन सीधे जनता की समस्याओं से जुड़ी होती है, इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
निष्क्रियता पर अब सख्त नजर
इस कार्रवाई को प्रशासनिक सख्ती के रूप में देखा जा रहा है और यह संदेश स्पष्ट है कि शिकायतों के प्रति लापरवाह अफसर अब नहीं बचेंगे।
यह भी पढ़ें: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में PHD एडमिशन के लिए छात्रा ने दिया धरना, प्रोफेसर पर लगाया भेदभाव का आरोप