Advertisment

MP में कलेक्टर साहब का थप्पड़ कांड: एग्जाम हॉल में छात्र को मारे दनादन चांटे, कांग्रेस बोली- माफी मांगे Bhind कलेक्टर

Bhind Collector Slaps Student: मध्यप्रदेश के भिंड में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का छात्र को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो गया है। विपक्ष ने इसे अफसरशाही और गुंडागर्दी करार देते हुए माफी और कार्रवाई की मांग की है।

author-image
anjali pandey
MP में कलेक्टर साहब का थप्पड़ कांड: एग्जाम हॉल में छात्र को मारे दनादन चांटे, कांग्रेस बोली- माफी मांगे Bhind कलेक्टर

Bhind Collector Slaps Student: मध्यप्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे परीक्षा दे रहे एक छात्र को थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं। यह घटना 1 अप्रैल 2025 की बताई जा रही है, जब कलेक्टर पंडित दीनदयाल कॉलेज लाड़मपुरा परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण करने पहुंचे थे।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1944341934417301874

वीडियो शनिवार रात को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कलेक्टर कार्यालय के एक कमरे में एक छात्र से पूछताछ करते हुए दिखाई दे रहे हैं। छात्र की पहचान रोहित राठौर के रूप में हुई है, जो बीएससी फिजिक्स का छात्र है। आरोप है कि छात्र ने परीक्षा का पेपर परीक्षा केंद्र से बाहर भिजवा दिया था ताकि हल कराकर वापस मंगाया जा सके। पूछताछ के दौरान छात्र कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद कलेक्टर ने गुस्से में दो थप्पड़ जड़ दिए। बाद में छात्र को परीक्षा से बाहर कर दिया गया और उसकी उत्तर पुस्तिका जब्त कर ली गई।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

इस घटना के दो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें पूरा मामला स्पष्ट तौर पर नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कलेक्टर पूछताछ कर रहे हैं और छात्र का जवाब न मिलने पर उसे थप्पड़ मारते हैं।

विपक्ष का तीखा हमला

घटना के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कलेक्टर के व्यवहार की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि भिंड कलेक्टर ने गुंडे की तरह बर्ताव किया। जिनके पास कानून संभालने की जिम्मेदारी है, वही नाबालिग छात्र को पीट रहे हैं। यह एक IAS अधिकारी के आचरण के बिल्कुल विपरीत है। कटारे ने कहा कि कलेक्टर को इस व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए और राज्य सरकार को इस पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्र अगर गलती कर रहा था तो उसे सुधारने के दूसरे कई तरीके हो सकते थे, लेकिन हाथ उठाना सरासर गलत है।

Advertisment

कांग्रेस नेताओं ने उठाए सवाल

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने भी कलेक्टर के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहा ये अफसरशाही है या गुंडागर्दी? क्या यह सिविल सेवा आचरण का पालन है? क्या एक IAS अधिकारी को कानून हाथ में लेने की इजाजत है? उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें : Bedbugs Home Remedy: खटमल से छुटकारा पाने के लिए नहीं चाहिए महंगे तरीके, सिर्फ 2 रुपर में तैयार करें ये घरेलू नुस्खा

MP Viral News Bhind news today भिंड कलेक्टर थप्पड़ भिंड वायरल वीडियो कलेक्टर छात्र विवाद संजीव श्रीवास्तव भिंड hemant katare bhind collector bhind collector slaps student bhind viral cctv video mp student slap case bhind congress protest civil conduct violation student rights mp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें