Advertisment

एमपी के इस जिले में पटवारियों पर गिरी गाज: कलेक्टर ने 8 पटवारियों को किया सस्पेंड, इस वजह से हुई कार्रवाई

Madhya Pradesh Bhind Patwari Suspended - सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार लापरवाही और प्रशासनिक कर्मचारियों के मुख्यालय पर उपस्थित ना होने

author-image
Rohit Sahu
एमपी के इस जिले में पटवारियों पर गिरी गाज: कलेक्टर ने 8 पटवारियों को किया सस्पेंड, इस वजह से हुई कार्रवाई

MP Bhind Collector Patwari Suspended: मध्य प्रदेश के भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने लापरवाही बरतने वाले 8 पटवारियों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण में लगातार लापरवाही और प्रशासनिक कर्मचारियों के मुख्यालय पर उपस्थित ना होने की शिकायतों के बाद की गई है। कलेक्टर ने रविवार को लहार तहसील में औचक निरीक्षण किया, जिसके बाद लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। इसके अलावा, जिले में सेवारत बड़ी संख्या में पटवारियों को कलेक्टर की ओर से नोटिस भी जारी किया गया है।

Advertisment
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण नहीं हुआ
भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन में बढ़ती शिकायतों की पेंडेंसी को लेकर रविवार को विभिन्न तहसील कार्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों से शिकायतों की जानकारी मांगी और प्रत्येक हल्के में लंबित शिकायतों की समीक्षा की। इसके बाद लापरवाही बरतने वाले पटवारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

publive-image

इन 8 पटवारियों को किया

रेखा श्रीवास्तव (हल्का नुन्हाटा)
अजीत यादव (परसोना)
वेताल सिंह (बुजुर्ग)
उमाशंकर नरवरिया (जलालपुरा)
मनोज जाटव (दवोंह)
श्रीकृष्ण कुमार (मच्छंड, मिहोना)
मुन्नालाल बाथम (अचलपुरा)
नवल दत्त थापक (रहावली उवारी)

यह भी पढ़ें: MP के सरकारी स्कूलों के हाल: 80 हजार का वेतन लेने वाले कर रहे मंत्री-नेता की चाकरी, पढ़ाने के लिए भाड़े पर रखे शिक्षक

Advertisment
सीएम ने की थी समीक्षा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले महीने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की थी, जिसमें भोपाल जिला 24वें नंबर पर था। शिकायतों के पेंडिंग होने से वरिष्ठ अधिकारियों ने नाराजगी जताई थी। इसके बावजूद, शिकायतों का आंकड़ा फिर से बढ़ने लगा। इसी के चलते पूरे प्रदेश में अफसर सीएम हेल्पलाइन की शिकायत पेंडिंग होने पर अधिकारियों की क्लास लगा रहे हैं।

bhind news Patwari Suspended Bhind Patwari Suspended Bhind Collector Sanjeev Srivastava
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें