Advertisment

BJP विधायक ने क्या बोल दिया, वीडियो वायरल: कांग्रेसियों को कुत्ता, सांप, कुकुरमुत्ता कह डाला,कांग्रेस ने कहा-माफी मांगें

Madhya Pradesh Bhind BJP MLA Ambrish Sharma Viral Video: मध्यप्रदेश के भिंड के लहार से बीजेपी विधायक अम्बरीश शर्मा का एक वीडियो सामने आया है।

author-image
BP Shrivastava
MP BJP MLA Viral Video

MP BJP MLA Viral Video

MP BJP MLA Viral Video: आजकल बीजेपी नेताओं के विवादित बोल के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के भिंड के लहार से बीजेपी विधायक अम्बरीश शर्मा का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे कांग्रेस नेताओं पर तीखा हमला बोल रहे हैं। विधायक कह रहे हैं- 'जल्दी ही मैदान में उतरने वाला हूं। आप चिंता मत करो, पूरी तलवार तैयार कर ली है। यह संग्राम अब महासंग्राम होकर रहेगा लहार में।'
विधायक शर्मा बुधवार, 21 मई को लहार के सरजू वाटिका में आयोजित बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। जिसका वीडियो गुरुवार,22 मई को सामने आया। वीडियो में विधायक कह रहे हैं - 'जो लोग कहते हैं विधायक छुपता फिर रहा है, मैं उन चोरों को बता दूं, अगर मैं दहाड़ा तो तुम्हारी पेशाब छूट जाएगी।

Advertisment

भाजपा विधायक ने कहा- गुड्‌डू शर्मा जिस दिन दहाड़ेगा, तब तुम नजर नहीं आओगे। अगर तुम अपने बाप के बेटे हो तो दहाड़कर मेरे सामने आओ। तब मैं मान लूंगा कि तुम शेर हो, नहीं तो कुत्ते तो हमेशा पीठ पीछे भौंकते रहते हैं। अगर मैं कहीं यात्रा पर चला गया, तो कुत्ते भौंकने लगते हैं।

कांग्रेस के नेताओं को कुत्ता कहा

विधायक ने कहा- जो कुकुरमुत्ते ज्यादा उड़ रहे हैं। मैंने एक डेढ़ साल धैर्य रखा है, मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं। साढ़े तीन साल बचे हैं फसूकर डला दूंगा। मैं उनको चेतावनी देना चाहता हूं कि हाथी जब गन्ना मुंह में दबाकर घूमता है तो उसके पीछे 40-50 कुत्ते वैसे ही पीछे पड़े रहते हैं। उन विपक्ष के कांग्रेस के कुत्तों से मैं कहना चाहता हूं कि कोसना बंद करो। वरना हमारी सूंड़ और पैर चल गया तो पता भी नहीं चलेगी कि पेशाब कहां निकल गई।

इतनी उम्र में बोलने की तमीज नहीं आई

विधायक ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष का नाम लिए बिना कहा- मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि उसे इतनी उम्र में बोलने की तमीज नहीं आई। वो कहता है कि वो विधायक कहां घूम रहा है और उसकी पत्नी भागती फिर रही है। अरे, मैं कुछ नहीं कहना चाहता, अभी हमारे बीच बहुत मौके आएंगे और जिस दिन आमने-सामने हो गए, तब समझ में नहीं आएगा कि क्या हुआ है। इसलिए बोलने में अपनी तमीज सीख ले। वरना मुझसे ज्यादा बदतमीजी से बोलने वाला कोई नहीं होगा। मैं पूरी बदतमीजी भुला दूंगा और जहां से सुन रहा हो, सुन ले, ये किसी साधारण व्यक्ति की चुनौती नहीं है।

Advertisment

तुम्हारा आका लहार से कभी विधायक नहीं बनेगा

विधायक ने बिना नाम लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा- कुछ चमचे तो इतने उतावले हो गए हैं कि कह रहे हैं उप चुनाव होने वाला है, वो सुन लें जब तक मैं हूं, तुम्हारा आका अब जिंदगी में विधायक नहीं बनेगा।

ये भी पढ़ें: MP के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत: अब 55 निजी अस्पतालों में मिलेगा रियायती इलाज, देखें लिस्ट

विधायक ने राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन किया

कांग्रेस ने विधायक के बयानों को राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन बताया है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा- लहार विधायक अम्बरीश शर्मा तलवारों का डर दिखा रहे हैं, लेकिन तलवारें सभी की धारदार होती हैं। आप संवैधानिक पद पर हैं, इसलिए मर्यादित भाषा का इस्तेमाल करें। अमर्यादित भाषा का प्रयोग करना सही नहीं है। जिला अध्यक्ष ने आगे कहा- मान लीजिए, 35 साल तक लहार में कांग्रेस के विधायक डॉ. गोविंद सिंह रहे। उन्हें जनता ने चुना है। फिर भी अगर आपको लगता है कि 35 साल में कुछ गलत हुआ है, तो उसकी जांच कराएं। सरकार आपकी है। कांग्रेस जल्द ही लहार विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाली है।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

ग्वालियर हाईकोर्ट में अंबेडकर प्रतिमा लगाने का विवाद: तनाव के बीच मायावती का गवर्नर, HC और CM से अनुरोध, जानें क्या कहा

Gwalior Ambedkar Statue Controversy

Gwalior Ambedkar Statue Controversy: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर बेंच परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना के विवाद में अब बसपा सुप्रीमो मायावती की एंट्री हो गई है। उत्तरप्रदेश के पूर्व सीएम मायावती ने सोशल मीडिया X पोस्ट पर शुक्रवार, 23 मई को एमपी के गवर्नर, हाईकोर्ट और सीएम से अनुरोध किया कि बाबा साहेब की मूर्ति को सम्मान पूर्व स्थापित कराएं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Congress bhind news Bhind BJP MLA Ambarish Sharma Lahar MP BJP MLA Viral Video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें