Advertisment

Bhind News: नेत्र शिविर में ऑपरेशन कराना पड़ा भारी, भिंड में गई 8 लोगों की आंखों की रोशनी

author-image
Kushagra valuskar
Bhind News: नेत्र शिविर में ऑपरेशन कराना पड़ा भारी, भिंड में गई 8 लोगों की आंखों की रोशनी

Bhind News: भिंड जिले के गोरमी के पुरा गांव में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जहां जांच के दौरान ग्रामीणों को आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत बताई गई। फिर आठ बुजुर्गों को ऑपरेशन के लिए ग्वालियर के कालरा अस्पताल रेफर किया गया।

Advertisment

जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया। गांव लौटते ही जब ग्रामीणों ने आंखें खोली तो उन्हें दिखाई देना बंद हो गया। पीड़ित चिरोंजीलाल सखवार, भागीरथ सखवार, चुन्नीबाई, राजवीर, भूरीबाई और चमेली बाई ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि दिखना बंद हो गया है।

दोनों आंखों से दिखना हुआ बंद

एक वृद्ध की जिस आंख में परेशानी थी। उसकी बजाय दूसरी आंख का ऑपरेशन कर दिया। अब दोनों आंखों से दिखाई नहीं दे रहा। दरअसल, संयुक्त समाजसेवी संस्था एवं निवारण हेल्थ वेलफेयर सोसाइटी ने 9 दिसंबर को नेत्र शिविर का आयोजन किया था। इसमें कालरा अस्पताल के डॉक्टरों की टीम पहुंची थी।

ग्वालियर किया गया था रेफर

डॉक्टर्स ने जांच में कुछ बुजुर्गों की आंख में मोतियाबिंद पाए जाने पर इलाज के लिए उन्हें ग्वालियर लेकर आए। यहां डॉ. रोहित कालरा ने ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद ग्रामीणों को गांव छोड़ा गया। बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड लिया और अंगूठा लगवाया गया।

Advertisment

पीड़ितों ने कहा कि आंखों में परेशानी होने पर फिर से अस्पताल गए तो डॉक्टर ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वह शिकायत करने थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने आवेदन नहीं लिया।

यह भी पढ़ें- गूगल हिस्ट्री से पकड़ाया हत्यारा, सर्च किया बिना तलाक दोबारा शादी कर सकते हैं या नहीं, दो दिन बाद पत्नी को मार डाला

पीड़ितों ने कहा

बुजुर्ग चिरोंजीलाल ने कहा कि दाहिनी आंख का ऑपरेशन कराना था, लेकिन बाईं आंख का ऑपरेशन कर दिया। अब दोनों आंख की रोशनी चली गई। वहीं, चमेलीबाई ने बताया कि ऑपरेशन के बाद आंख की पुतली सफेद हो गई और दिखाई देना बंद हो गया है। जब डॉक्टर के पास गए तो बोला इसमें मैं क्या कर सकता हूं, मैं भगवान नहीं हूं।

Advertisment

अस्पताल पर कार्रवाई करेंगे

इस मामले में भिंड सीएमएचओ डॉ. शिवराम सिंह कुशवाह ने कहा कि नेत्र शिविर की अनुमति नहीं ली गई थी। संबंधित हॉस्पिटल पर कार्रवाई करेंगे। वहीं, ग्वालियर सीएमएचओ डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने कहा, 'नेत्र शिविर के बारे में भिंड के सीएमएचओ से जानकारी लेंगे। जांच के बाद कार्रवाई करेंगे।'

यह भी पढ़ें-एमपी में कड़ाके की ठंड पर हल्का ब्रेक, 23 दिसंबर से फिर रहें ठिठुरन को तैयार

MP news bhind news eye operation bhind eye operation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें