Advertisment

MP Bhavantar Yojana: मध्यप्रदेश में सोयाबीन किसानों के लिए लागू होगी भावांतर योजना, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बार फिर "भावांतर भुगतान योजना" को लागू करने की घोषणा की है। यह योजना विशेष रूप से सोयाबीन की फसल के लिए शुरू की जा रही है।

author-image
Vikram Jain
MP Bhavantar Yojana: मध्यप्रदेश में सोयाबीन किसानों के लिए लागू होगी भावांतर योजना, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

हाइलाइट्स

  • एमपी में किसानों के लिए फिर लागू होगी भावांतर योजना।
  • सीएम मोहन यादव ने सोयाबीन के लिए किया बड़ा ऐलान।
  • MSP से कम दाम पर सोयाबिन बिका तो सरकार देगी अंतर की राशि।
Advertisment

Madhya Pradesh Bhavantar Yojana: मध्यप्रदेश के किसानों को एक बार फिर राहत की सौगात मिली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना को दोबारा शुरू करने की घोषणा की है। इस बार यह योजना सोयाबीन फसल के लिए लागू की गई है। अगर किसानों की उपज एमएसपी से कम मूल्य पर बिकती है, तो सरकार फसल और बाजार मूल्य के अंतर की भरपाई सीधे किसानों के खातों में करेगी।

किसानों को मिलेगा भावांतर का लाभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भावांतर योजना की फिर से चालू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने किसानों के हित में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि सोयाबीन की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम कीमत पर होती है, तो राज्य सरकार भावांतर योजना के तहत किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी।

किसानों के लिए यह घोषणा सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जैसीनगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान की गई। इसी मंच से मुख्यमंत्री ने जैसीनगर का नाम बदलकर 'जय शिवनगर' रखने और उसे नगर परिषद का दर्जा देने की भी घोषणा की।

Advertisment

publive-image

एक भी किसान को नहीं होने देंगे घाटा

मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोयाबीन का MSP ₹5328 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। हमारी सरकार पूरे प्रदेश में यह रेट किसानों को दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।"

उन्होंने स्पष्ट किया कि, "अगर किसी किसान की उपज ₹5000 प्रति क्विंटल के भाव पर बिकती है, तो राज्य सरकार ₹328 प्रति क्विंटल का अंतर बोनस के रूप में उनके खातों में जमा कराएगी। हमारा लक्ष्य है कि किसानों को एक रुपया भी घाटा न हो। चाहे कहीं भी फसल एमएसपी से कम पर बिके, राज्य सरकार उस अंतर की भरपाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है।"

योजना के लाभ के लिए पंजीयन अनिवार्य

सीएम मोहन यादव ने कहा है कि किसानों को भावांतर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। किसान पहले की तरह अपनी सोयाबीन की फसल मंडियों में बेच सकेंगे, लेकिन यदि विक्रय मूल्य न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम रहता है, तो राज्य सरकार उस अंतर की राशि किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर करेगी।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने बताया कि जल्द ही किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जा रही है, ताकि वे समय पर इस योजना का लाभ ले सकें।

publive-image

सर्वे कराकर दिया जाएगा फसल का नुकसान

मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में जहां कहीं अतिवृष्टि या बीमारियों के कारण सोयाबीन की फसल को नुकसान हुआ है, वहां राजस्व विभाग द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

सरकार का उद्देश्य है कि हर पात्र किसान को न केवल फसल की सही कीमत मिले, बल्कि किसी भी प्राकृतिक आपदा या रोगजनित क्षति की स्थिति में भी उसे आर्थिक सहारा प्रदान किया जाए। भावांतर योजना के तहत बोनस की राशि भी किसानों दी जाएगी, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें... MP Beef Controversy: गोमांस GST फ्री के आरोपों पर CM मोहन का पलटवार, बोले- गौमाता के हत्यारों के रिश्तेदार हैं कांग्रेसी

जैसीनगर का नाम बदला, अब होगा 'जय शिवनगर'

मुख्यमंत्री ने जैसीनगर का नाम बदलकर 'जय शिवनगर' करने की घोषणा की है। साथ ही इसे नगर परिषद का दर्जा देने का ऐलान भी किया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों के प्रस्ताव आते ही यह प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP news CM Mohan Yadav MP Soybean farmers Madhya Pradesh farmers scheme MP CM Announcement Soybean MP Bhavantar Yojana Bhavantar Yojana for Soybean Farmers in MP MP Bhavantar Yojana Soybean Kisan Bhavantar Yojana cm mohan yadav cm mohan yadav Announcement sagar Bhavantar Yojana Madhya Pradesh Soyabean MSP 2025 Bhavantar Registration Jaisinghnagar In Sagar Jay Shivnagar Name Change
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें