Advertisment

MP Naukri Bharti: एमपी में नौकरी की भरमार! बड़ी कंपनियां दे रहीं मौका, 8वीं से ग्रेजुएट पास तक कर सकते हैं आवेदन

MP Naukri Bharti: एमपी में नौकरी की भरमार! बड़ी कंपनियां दे रहीं मौका, 8वीं से ग्रेजुएट पास तक कर सकते हैं आवेदन mp-bharti-news-indore-rojgar-mela-on-14-august-2024-big-companies-give-400-jobs-opportunity-for-8th-pass-to-graduate-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bharti News

MP Bharti News

MP Job Naukri Bharti Indore Rojgar Mela: अगर आप मध्यप्रदेश में रहते हैं और बेरोजगार हैं तो आपके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। यहां पर कई बड़ी कंपनियां नौकरियों की भरमार लेकर आ रही हैं।

Advertisment

यहां आज मिलेगी नौकरी की भरमार

आपको बता दें इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 14 अगस्त को किया जाएगा।

जहां रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। रोजगार कार्यालय द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन पोलोग्राउंड स्थित कार्यालय में 14 अगस्त को होगा। आपको बता दें यहां प्रतिष्ठित कंपनियों में 400 के करीब युवाओं को नौकरी मिल सकती है।

ये होगी शैक्षणिक योग्यता

मेले में कक्षा 8वीं से स्नातकोत्तर पास युवा शामिल हो सकते हैं। यानी अगर आपने कक्षा आठवीं पास की है या आप ग्रेजुएट हैं तो आप मेले में अपने लिए बड़ी ही आसानी से नौकरी तलाश कर सकते हैं।

Advertisment

इंदौर में रोजगार मेले का समय

अगर आप इंदौर में रोजगार मेले में शामिल होने जा रहे हैं तो आपको बता दें इसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक का रखा गया है। इस मेले का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय परिसर (जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के पास) 10 पोलो ग्राउंड इंदौर में आयोजित किया जा रहा है।

ये कंपनियां होंगी शामिल

उप संचालक के अनुसार उक्त रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियां जिनमें म्यूज़ फाउंडेशन, वेंचर फिनकॉर्प, रघुवंश एंटरप्राइजेज, आदिनाथ पॉलीप्लास्ट, अनुदीप फाउंडेशन, श्याम (टाटा) ऑटोमोटिव, मेनपॉवर सर्विसेज (एसजीएस), जस्ट डायल आदि शामिल हैं, जो 400 से अधिक पदों पर युवाओं का चयन करेंगी।

यह भी पढ़ें: Sarkari Flat Offer: मकान खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 लाख कम हुए सरकारी फ्लैट्स के रेट, कहां-कहां कम हुई कीमत

Advertisment

Bansal News MP news mp indore rojgar mela mp bharti news mp job hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें