Advertisment

MP Bharat Jodo Yatra : इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल को ढूंढ रही 4 साल की मासूम, ये है वजह

author-image
Preeti Dwivedi
MP Bharat Jodo Yatra : इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा में राहुल को ढूंढ रही 4 साल की मासूम, ये है वजह

इंदौर।  MP Bharat Jodo Yatraराहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा वैसे तो कई मामलों में चर्चा का विषय बनी हुई है। लेकिन इस बार इसकी वजह कुछ अलग है। वो इसलिए क्योंकि इस बार राहुल गांधी को एक नन्ही बच्ची अपनी गुल्लक के पैसे देने पहुंची है। जी हां इस नन्हीं मासूम का कहना है कि राहुल भारत को जोड़ने का काम कर रहे हैं इसलिए वो अपनी गुल्लक के पैसे उन्हें देना चाहती है। इतना ही नहीं इस दौरान और भी बच्चों ने अपनी गुल्लक के पैसे यात्रा के लिए राहुल गांधी को भेंट किए।

Advertisment

अच्छा काम कर रहे हैं राहुल —
आपको बता दें राहुल गांधी की यात्रा जब Indore 4 Year Girl Tanvi Birla Piggy Bank: इंदौर पहुंची। तो 4 साल के एक मासूम बच्ची उन्हें ढूंढती दिखाई दी। वो भी इसलिए क्योंकि वो राहुल गांधी की यात्रा से खुश होकर उन्हें अपनी गुल्लक के पैसे भेंट करना चाहती थी। बच्ची का नाम तन्वी बिरला है। जो अपनी गुल्लक लेकर रैली में राहुल का ढूंढ रही थी। उसका कहना है कि राहुल गांधी अच्छा काम कर रहे हैं और उनकी यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर जा रही है। इसलिए वह अपनी गुल्लक के पैसे उन्हें सौंपना चाहती है। इस दौरान और भी बच्चों द्वारा राहुल गांधी को गुल्लक भेंट किए जाने पर राहुल ने कहा कि ये गुल्लक मेरे लिए अनमोल है, बेशुमार प्यार का खजाना है।

कल इंदौर पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा — 
आपको बता दें राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 29 नवंबर को उज्जैन पहुंचेगी। जहां यात्रा को लेकर तैयारियां जारी है। इसे लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह अधिक है। आपको बता दें स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा राहुल गांधी को भेंट करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रशंसक ने बनाई राजीव गांधी की प्रतिमा बनाई है जो 29 तारीख को आमसभा के दौरान राहुल गांधी को भेंट की जाएगी।

Advertisment

पहले भी भेंट की जा चुकी है प्रतिमा —
कांग्रेस के अनोखे कार्यकर्ता ने स्व राजीव गांधी प्रतिमा खुद बनाकर कॉग्रेस के कई विगत नेताओं को भेंट की हैं विगत नेताओं में, मोतीलाल वोरा, अजित जोगी, सुनील दत्त, रणजीत सुरजेवाला, कर्ण सिंह, एनडी तिवारी, अम्बिका सोनी, सुभाष यादव, सहित तमाम कॉग्रेस के विगत रहे नेताओं को राजीव गांधी जी की प्रतिमा भेंट कर चुके हैं।

rahul gandhi राहुल गांधी indore Indore News इंदौर indore latest news indore samachar indore today news Bharat Jodo Yatra भारत जोड़ो यात्रा 4 year old girl Rahul Gandhi 4 साल की बच्ची राहुल गांधी Indore Ki Badi Khabar Indore Latest Today News piggy bank money Tanvi Birla little girl गुल्लक का पैसा तन्वी बिड़ला लड़की
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें