Advertisment

MP Bhander Road Accident : पुल से गिरी अनियंत्रित कार, 1 की मौत, बच्चा सहित 6 घायल

author-image
Bansal News
MP Bhander Road Accident : पुल से गिरी अनियंत्रित कार, 1 की मौत, बच्चा सहित 6 घायल

भाण्डेर/राजेश त्रिपाठी। सेवडा सिंध नदी सनकुआ के छोटे पुल से आज शनिवार शाम के वक्त अनियंत्रित इनोवा कार सिंध नदी में जा गिरी। कार में 6 लोग सवार थे। तत्काल राहगीरों ने सभी घायलों को कार से निकाल कर सेवड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अनवर खान की हालत बेहद गंभीर होने से उसे ग्वालियर रेफर किया गया। जैसे ही गंभीर घायल को लेकर वाहन निकला थोड़ी दूर जाते ही रास्ते में अनवर खान उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई। घायल जीनम खान उम्र 60 वर्ष निवासी उरई असलम खान 55 वर्ष 6 वर्षीय रिहान का सेवडा हॉस्पिटल में इलाज जारी है। दो लोगों को मामूली चोट आई है साथ ही मौके से कार चालक फरार बताया गया है।

Advertisment

सेवडा थाना क्षेत्र की घटना

आपको बता दें की पिछली साल आई बाढ़ में सिवाना क्षेत्र के 3 पुल बह गए थे, जिसमें एक पुल सेवड़ा नगर में बहने वाली सनकुआ सिंध नदी का वह पुल था जो सेवड़ा को ग्वालियर एवं भिंड के लिए जोड़ता था एवं उस पुल के माध्यम से आवागमन भारी तादाद में हुआ करता था, लेकिन पुल टूटने के बाद शासन द्वारा शुद्ध ना लेने के कारण छोटा पुल भी अत्यधिक आवागमन के कारण ध्वस्त हो गया, जिसपर कुछ सुधार कर छोटे वाहनों हेतु आवागमन की व्यवस्था की गई जिस पर अभी तक दो-तीन हादसे हो चुके हैं और शासन अभी भी बड़े पुलों के व्यवस्थित निर्माण के लिए प्रयासरत हुआ हो ऐसा दिखाई नहीं दे रहा है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/12/WhatsApp-Video-2022-12-10-at-21.43.29.mp4"][/video]

madhya pradesh मध्य प्रदेश road accident सड़क हादसा Bhander 1 killed 1 की मौत car fell off bridge MP Bhander MP Bhander Road Accident sankua Sewda Sindh River पुल से गिरी कार भाण्डेर सनकुआ सेवडा सिंध नदी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें