/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Betul-student-trisha-tawde-national-iti-topper-honoured-by-pm-modi-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- बैतूल की आईटीआई छात्रा त्रिशा तावड़े ने रचा इतिहास।
- त्रिशा ने ITI के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में किया नेशनल टॉप।
- पीएम मोदी ने नई दिल्ली में त्रिशा को किया सम्मानित।
ITI National Topper Trisha Tawde Betul Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश की धरती एक बार फिर गौरवांवित हुई है, जब बैतूल की शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई की छात्रा त्रिशा तावड़े ने सेंट्रल जोन इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में नेशनल टॉप किया। इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें विज्ञान भवन, नई दिल्ली में सम्मानित किया। यह सम्मान न केवल त्रिशा का बल्कि पूरे राज्य का गर्व बढ़ाने वाला है। छात्रा की इस उपलब्धि पर सीएम मोहन यादव ने बधाई दी है।
त्रिशा ने इलेक्टीशियन ट्रेड में किया टॉप
बैतूल के शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रतिभावान छात्रा त्रिशा तावड़े को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। त्रिशा ने सेंट्रल जोन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में राष्ट्रीय मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार 4 अक्टूबर 2025 को त्रिशा को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कौशल दीक्षांत समारोह के दौरान मंच पर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने "पीएम-सेतु" (प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड आईटीआई) सहित कई अन्य नवाचारपूर्ण योजनाओं का भी शुभारंभ किया, जो देशभर में युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार की दिशा में सशक्त बनाएंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Trisha-Tawde1-300x169.webp)
सीएम मोहन यादव ने दी बधाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्रिशा को बधाई देते हुए कहा,
बिटिया त्रिशा को हार्दिक बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बैतूल की छात्रा त्रिशा तावड़े को सेंट्रल जोन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया जाना सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण है।
हमारे गांव-कस्बों में अपार प्रतिभा छिपी हुई है। बदलते दौर में जनजातीय क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थी नए-नए प्रतिमान रच रहे हैं। आज से शुरू PM-SETU योजना के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। यह पहल देशभर के आईटीआई को नई दिशा देगी।
बिटिया त्रिशा को हार्दिक बधाई!
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा नई दिल्ली में शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बैतूल की छात्रा त्रिशा तावड़े को सेंट्रल जोन के अंतर्गत इलेक्ट्रीशियन ट्रेड की राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर… pic.twitter.com/BYhvyenzD9— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 4, 2025
1200 में से 1187 अंक प्राप्त कर बनी टॉपर
बैतूल जिले की ग्राम भड़ूस निवासी त्रिशा तावड़े ने राष्ट्रीय स्तर पर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस होनहार छात्रा ने ITI (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में सेंट्रल जोन में पहला स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने कुल 1200 में से 1187 अंक हासिल किए, जो पूरे सेंट्रल जोन में सबसे अधिक हैं। वह मध्यप्रदेश की एकमात्र छात्रा हैं, जिन्होंने इस मेरिट सूची में स्थान पाया है।
बस ड्राइवर की बेटी ने देश में किया टॉप
होनहार बिटिया त्रिशा एक सामान्य और संघर्षशील परिवार से आती हैं। उनके पिता अजय तावड़े एक बस चालक हैं, जबकि माँ सुशीला तावड़े गृहिणी हैं। परिवार ने सीमित संसाधनों के बावजूद बेटियों की शिक्षा में कोई कमी नहीं आने दी। त्रिशा की बड़ी बहन, एकता तावड़े, पहले ही एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल की टॉपर रह चुकी हैं और फिलहाल रेलवे में एप्रेंटिसशिप कर रही हैं। इसी प्रेरणा और परिवार के सहयोग से त्रिशा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।
दीक्षांत समारोह और लाइव प्रसारण
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के सभी 280 शासकीय आईटीआई में कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। संस्थानों में सभी ट्रेड्स के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें...Jabalpur Dussehra Accident: जबलपुर में चल समारोह में हादसा, भीड़ पर गिरा टेंट, महिला की मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल
कलेक्टर ने किया सम्मान
संस्थान की प्राचार्य ने जानकारी दी कि सत्र 2024-25 में मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रेड में छात्र अरविंद कुमरे (पुरुष वर्ग) और छात्रा निकिता तायवाड़े (महिला वर्ग) ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान और जिले का नाम रोशन किया है।
इसी कड़ी में बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने त्रिशा तावड़े को सम्मानित किया। उन्होंने त्रिशा की इस शानदार उपलब्धि के लिए उसके माता-पिता की प्रेरणादायक भूमिका, शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई बैतूल के प्रशिक्षकों, प्राचार्य और समस्त स्टाफ के मार्गदर्शन की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए एक आदर्श उदाहरण बताया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें