Advertisment

MP Betul Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा; कार सवार चार लोगों की मौत

author-image
Bansal News
MP Betul Road Accident : दर्दनाक सड़क हादसा; कार सवार चार लोगों की मौत

बैतूल। फोर लेन पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा मध्य प्रदेश के भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर उस वक्त हुआ पर कार सवार बैतूल की ओर से आ रहे थे। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथे व्यक्ति ने इलाज के लिए नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

Advertisment

यह सड़क हादसा मुलताई क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप के पास हुआ है। मरने वालों में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के साथ ही एक रेलकर्मी और दो महिलाएं शामिल हैं। जैसी ही सड़क पर हुए हादसे की जानकारी 108 एंबुलेंस को मिली तो ईएमटी महेश झलिए मौके पर पहुंचे। घटना शुक्रवार-शनिवार रात 12 बजे घटी। प्रत्याक्षदर्शियों के मुताबिक बैतूल की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार सामने चल रहे ट्रक में जा घुसी। हादसे इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे।

घटना स्थल पर पहुंचे 108 एबुलेंस के चालक सतीश गाठे, दिलीप मालवीय, नितेश हिंगवे के साथ प्रधान आरक्षक मेजरसिंह मर्सकोले और नगर सैनिक शशि पवार ने कार में फंसे लोगों के बाहर निकाला। गंभीर रूप से घायल चाल को पास के अस्पताल पहुंचाया। यहां से नागपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। हादेस में मरने वाले दोनों पुरुष रेलवे में पद पर थे। उनकी पहचान संजीवकांत भगत, झारखंड और राजकुमार सिसोदिया, भौंरा के रूप में हुई है। महिलाओं की पहचान नहीं हो सकी है।

road accident bus accident accident Bus Accident News betul news Betul today news Betul hindi news Betul Accident Betul Accident News Betul latest news accident news in betul betul accident news mp betul car accident news betul news accident betul news road accident betul road accident bus accident news in betul car accident news in betul road accident betul Accident In Betul truck accident news in betul jhallar accident news in betul
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें