Advertisment

बैतूल में स्कूल बस हादसा: प्रगति स्कूल की बस निमनवाड़ा गांव के पास पलटी, 30 बच्चे घायल, 8 की हालत गंभीर

Betul School Bus Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में स्कूल बस हादसा हो गया। प्रगति स्कूल की बस निमनवाड़ा गांव के पास पलट गई। इसमें 30 बच्चे घायल हुए हैं, 8 की हालत गंभीर है

author-image
BP Shrivastava
Betul School Bus Accident

Betul School Bus Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। यहां के प्रगति स्कूल की बस निमनवाड़ा गांव के पास पलट गई। इसमें 30 बच्चे घायल हो गए हैं। 8 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Advertisment

सभी घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को बैतूल रेफर किया गया है।

हादसा बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। जहां स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में करीब 30 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते है बस दो पलटी खाकर सीधी हो गई थी। तत्काल कुछ ग्रामीणों ने बस के कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे।

publive-image
जानकारी के अनुसार, घटना निमनवाड़ा गांव के पास हुई, जब प्रगति स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं।

Advertisment

गंभीर रूप से घायल बच्चों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 5वीं मंजिल से युवती की गिरकर मौत: पिता का आरोप- कॉन्स्टेबल दामाद ने बेटी को बालकनी से फेंका

घायल बच्चों ने बताया ड्राइवर नशे में था

घायल बच्चों ने बताया कि बस में कुल 30 बच्चे सवार थे, जो स्कूल से घर लौट रहे थे। ड्राइवर द्वारा बस से नियंत्रण खोने के कारण पलट गई। वहीं बच्चों ने ड्राइवर पर ड्रिंक करके बस चलाने का आरोप लगाया है। घायल बच्चों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था।

Advertisment

नीमच में पथराव मामला: पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों पर की FIR, तस्कर आरोपी की गिरफ्तारी पर भीड़ ने किया था घेराव

Neemuch Stone Pelting Case

Neemuch Stone Pelting Case: मध्यप्रदेश के नीमच में पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने शुक्रवार, 24 जनवरी को बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक, नीमच में तस्करी के आरोपी की गिरफ्तारी पर लोगों ने विरोध जताया था और इसी दौरान पुलिस का घेराव कर पथराव किया था। जवाब में पुलिस ने भी टियर गैस फायरिंग की थी। अब पुलिस ने उस मामले में कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Betul School Bus Accident MP School Bus Accident Betul Pragati School Bus Accident Pragati School Bus Accident
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें