Betul School Bus Accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शुक्रवार को स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। यहां के प्रगति स्कूल की बस निमनवाड़ा गांव के पास पलट गई। इसमें 30 बच्चे घायल हो गए हैं। 8 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी घायल बच्चों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल बच्चों को बैतूल रेफर किया गया है।
हादसा बैतूल के साईंखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। जहां स्कूली बच्चों से भरी बस पलट गई। इस हादसे में करीब 30 बच्चे घायल हो गए, जिनमें से 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताते है बस दो पलटी खाकर सीधी हो गई थी। तत्काल कुछ ग्रामीणों ने बस के कांच तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार, घटना निमनवाड़ा गांव के पास हुई, जब प्रगति स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस और 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गईं।
गंभीर रूप से घायल बच्चों को तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में 5वीं मंजिल से युवती की गिरकर मौत: पिता का आरोप- कॉन्स्टेबल दामाद ने बेटी को बालकनी से फेंका
घायल बच्चों ने बताया ड्राइवर नशे में था
घायल बच्चों ने बताया कि बस में कुल 30 बच्चे सवार थे, जो स्कूल से घर लौट रहे थे। ड्राइवर द्वारा बस से नियंत्रण खोने के कारण पलट गई। वहीं बच्चों ने ड्राइवर पर ड्रिंक करके बस चलाने का आरोप लगाया है। घायल बच्चों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में बस चला रहा था।
नीमच में पथराव मामला: पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों पर की FIR, तस्कर आरोपी की गिरफ्तारी पर भीड़ ने किया था घेराव
Neemuch Stone Pelting Case: मध्यप्रदेश के नीमच में पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने शुक्रवार, 24 जनवरी को बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक, नीमच में तस्करी के आरोपी की गिरफ्तारी पर लोगों ने विरोध जताया था और इसी दौरान पुलिस का घेराव कर पथराव किया था। जवाब में पुलिस ने भी टियर गैस फायरिंग की थी। अब पुलिस ने उस मामले में कार्रवाई की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…