Betul Cow Meat Controversy: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र में एक घर में गोमांस मिलने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। घटना के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। स्थानीय लोगों और संगठनों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने की जांच, सैंपल भेजे गए लैब
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आठनेर थाना क्षेत्र के एक मकान में गोमांस होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के दौरान संदिग्ध मांस बरामद किया गया, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये खबर भी पढ़े..MP Dewas Judge House Robbery: जज के घर में ही सेंध लगा गए चोर, सुने मकान में की वारदात,काजू बादाम तक को नहीं छोड़ा
हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाना परिसर के बाहर नारेबाजी की। संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
पुलिस की कार्रवाई जारी
आठनेर थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कररही है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
MP में एसडीएम की गुंडागर्दी: होटल गार्ड पर उठाया हाथ, मोबाइल फेंका, बाद में दी सफाई, वीडियो वायरल
मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर पर होटल गार्ड के साथ बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगा है। यह घटना दो फरवरी की है, जिसका सीसीटीवी वीडियो बुधवार को सामने आया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एसडीएम ने गार्ड की कॉलर पकड़कर उसे झटका दिया और थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया। इस दौरान गार्ड का मोबाइल फोन जमीन पर गिर गया, जिसे एसडीएम ने लात मारकर दूर फेंक दिया।पूरी खबर पढ़ें