Advertisment

MP Betul Borewell Update : 46 फीट जमीन खोदी, पानी रिसने से तन्मय को लेकर बढ़ी चिंता

author-image
Bansal News
MP Betul Borewell Update : 46 फीट जमीन खोदी, पानी रिसने से तन्मय को लेकर बढ़ी चिंता

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में मंगलवार की शाम खुले पड़े एक बोरबोल में गिरे तन्मय को बचाने के लिए प्रशानसन का रेस्क्यू जारी है, लेकिन इस बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां रेस्क्यू के काम में जुटी हुई टीम की टेंशन और बढ़ गई है। जहां बीते कुछ घंटों से तन्मय की हलचल की जानकारी टीम को नहीं मिल पा रही है तो वहीं अब बोरवेल के पास में खोदे जा रहे गड्ढे में जमीन के अंदर पानी निकलना शुरू हो गया है, जिससे सभी की परेशानी बढ़ गई है। रेस्क्यू टीम ने पानी निकालने के लिए मोटरें बुलाईं हैं। इस बीच यहां लोगों की भीड़ भी लगातार बढ़ती जा रही है। यहां मौजूद सभी लोग तन्मय के सकुशल बोलवेल से वाहर निकाले जाने की ईश्वर के प्रार्थना कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि अभी रेस्क्यू में 4 से 5 घंटे और लगेंगे। SDRF की टीम खोदे गए 46 फीट गढ्ढे में उतर गई है। अब यहां से 7 फीट की आड़ी सुरंग बोरवेल तक के लिए बनाई जाएगी।

Advertisment

सुरंग बनाकर निकालेंगे बच्चे को

बता दें कि इस रेस्क्यू के दौरान अब तक 46 फीट से ज्यादा जमीन की खुदाई हो चुकी है। टीम पास में खोदी जा रही जमीन से बोरवेल के लिए करीब साढ़े सात फीट की आड़ी सुरंग बनाएगा। इसी सुरंग से बच्चे के फंसे होने की लोकेशन देखकर उसे निकालने के प्रयास किए जाएंगे। इस मामले में एनडीआरएफ के प्रमुख एसआर आजमी ने बताया है कि बोरवेल में गिरे तन्मय को बचाने की कोशिश लगातार जारी है। हालांकि, पत्थरों की वजह से रेस्क्यू में कुछ परेशानी आ रही है।

परेशानी बढ़ती जा रही है

बता दें कि मंगलवार शाम बैतूल में एक खुले पड़े बोरबोल में गिर तन्मय को लेकर रस्क्यू टीम और उसके परिजनों की परेशानी बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि ​बीते कई घंटों से तन्मय की बॉडी में किसी भी तरह का मूवमेंट देखने को नहीं मिला है। हालांकि, उसे आक्सीजन की सप्लाई जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान भी लगातार बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। वहां मौजूद टीम व अन्य लोग बच्चे की मां और परिजन टकटकी लगाए बैठे हैं कि कब तन्मय बाहर आएगा।

Advertisment
madhya pradesh update Betul Betul Borewell Child trapped in borewell since Tuesday child trapped in mp borewell MP Betul Borewell : MP Betul Borewell Update MP Borewell Rescue continues on Wednesday as well Rescue continues on Wednesday to save the child Rescue of child continues in Madhya Pradesh on Wednesday एमपी बोरवेल एमपी बोरवेल फंसा बच्चा
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें