Damoh News: दमोह में सीता नगर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने गए सांसद राहुल सिंह लोधी और प्रशासनिक अधिकारियों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। गुरुवार सुबह 11 बजे डैम के पास मधुमक्खियों के हमले से सब लोग घबरा गए और भागने लगे। सभी को एक-दो डंक लगे, लेकिन कोई गंभीर चोट नहीं आई। सांसद लोधी ने कहा कि सिंचाई परियोजना का काम समय पर पूरा होना चाहिए और यह मार्च 2026 तक खत्म होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इसका उद्घाटन करेंगे।

सांसद बोले- सभी युवा और ऊर्जावान… कोई नुकसान नहीं
600 करोड़ रुपए की लागत से सीता नगर सिंचाई और जल आपूर्ति परियोजना बन रही है, जिससे लगभग 100 गांवों को फायदा होगा। इससे पीने का पानी और खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल मिलेगा। किसान साल में तीन फसलें उगा सकेंगे, जिससे क्षेत्र में कृषि का विकास होगा। सांसद ने कहा कि वे काम की प्रगति देखने फिर आएंगे और कमियों को दूर किया जाएगा। मधुमक्खियों के हमले के बारे में उन्होंने कहा कि सभी युवा और ऊर्जावान हैं, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Gwalior News: अंबेडकर प्रतिमा विवाद…तनाव, HC बार एसोसिएशन में मतभेद, भीम आर्मी की चेतावनी, जगह-जगह पुलिस तैनात
Gwalior Ambedkar Statue Controversy: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ग्वालियर खंडपीठ परिसर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर वकीलों में मतभेद है। जिसके चलते गुरुवार, 22 मई को शहर में तनाव है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता शहर में झंडे लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पुलिस उन्हें जगह-जगह रोकने का प्रयास कर रही है। इस दौरान भीम आर्मी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर वकीलों को चुनौती दी है। कहा, “भीम आर्मी क्या है। यह हम बता देंगे।” पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…