भोपाल। प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। जानकारी के मुताबिक इस वर्ष 100 सीटें रखी गई है जिसमें शासकीय शिक्षा महाविद्यालयों में 50 प्रतिशत सीटों पर विभागीय और 50 प्रतिशत सीटों पर गैर विभागीय उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। इस वर्ष प्राइवेट स्टूडेंट्स भी सरकारी कॉलेजों में बीएड में प्रवेश ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यार्थी एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने करने से पहले अभ्यार्थी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लें। जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक अभ्यार्थियों को मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देने को कहा गया है। ताकि भविष्य में जरूरी जानकारी अभ्यार्थियों तक इसी नंबर पर भेजी जा सकें।
जरूरी दस्तावेज
अवादेन कर रहे अभ्यार्थियों को कुछ जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे जैसे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के दौरान अभ्यार्थियों को कक्षा 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन की मार्कशीट अपलोड करना अनिवार्य है। वहीं आवेदन के दौरान छात्रों को अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी अनिवार्य है। बता दें कि यह रजिस्ट्रेशन राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा संचालित होने वाले 7 अध्यापक शिक्षा कॉलेजों और 2 प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थानों के लिए ही मान्य हैं। अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी एमपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट rsk.mponline.gov.in जाकर नोटिफिकेश पढ़ सकते हैं।
गैर विभागीय अभ्यर्थियों को प्रवेश
मध्यप्रदेश में बीएड पाठ्यक्रम दो वर्ष का होता है। यह सरकारी संस्थानों में ही चालित किया जाता है। यह संस्थान पहले सरकारी स्कूलों के टीचर्स के लिए रिजर्व थे लेकिन अब नियमों में बदलाव किया गया है जिसके बाद कुल 100 प्रतिशत सीटों पर आवेदन किए जाएंगे, जिसमें से 50 प्रतिशत सीटों पर विभागीय और 50 प्रतिशत सीटों पर गैर विभागीय अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा।