BBA BCA Counselling Schedule: मध्य प्रदेश में इस साल बीबीए, बीसीए, बीबीएएमएस और बीबीएआईबी जैसे मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्सों में दाखिले की जिम्मेदारी तकनीकी शिक्षा विभाग (DTE) ने संभाली है। जबकि बीए, बीएससी और बीकॉम जैसे पारंपरिक कोर्सों की काउंसलिंग प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन के जरिए उच्च शिक्षा विभाग कर रहा है।
हालांकि, कुछ कॉलेजों की फीस संरचना तय नहीं होने और ऑनलाइन पोर्टल में विलंब से अपडेट होने की वजह से तकनीकी शिक्षा विभाग ने एडमिशन प्रक्रिया की नई तारीखें घोषित की हैं।
पहले यह प्रक्रिया 16 जून से शुरू होनी थी, लेकिन संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब पहले चरण का रजिस्ट्रेशन 22 जून से शुरू होकर 1 जुलाई की रात 11:45 बजे तक चलेगा। इस दौरान आवेदक अपने फॉर्म में सुधार भी कर सकेंगे।
BBA BCA Counselling Schedule Important Dates: महत्वपूर्ण तिथियां
- चॉइस फिलिंग: 25 जून से 5 जुलाई तक
- चॉइस लॉक करने की सुविधा: अंतिम दो दिनों में उपलब्ध
- सीएलएम सूची जारी: 6 जुलाई
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और एडमिशन: कॉलेज अलॉटमेंट के बाद
दूसरे चरण की काउंसलिंग (अपवर्ड मूवमेंट व लेवल चॉइस चेंज) की प्रक्रिया बाद में शुरू की जाएगी।
एकीकृत प्लेटफॉर्म से पारदर्शिता की कोशिश
तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी के मुताबिक AICTE ने बीबीए और बीसीए को भी अपने दायरे में शामिल कर लिया है। अब इन कोर्सेस में प्रवेश भी AICTE की निगरानी में होगा। इसलिए इन्हें तकनीकी शिक्षा विभाग की काउंसलिंग प्रणाली में लाना जरूरी हो गया है। इससे पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी, जिससे छात्रों को सीधा लाभ मिलेगा।
काउंसलिंग में देरी के मुख्य कारण
पूरी प्रक्रिया इस बार ऑनलाइन की जाएगी। सामान्य कैटेगरी और टीएफडब्ल्यू (ट्यूशन फीस वेवर) स्कीम की सीटों के लिए एक साथ काउंसलिंग की जाएगी। विभाग ने dte.mponline.gov.in पोर्टल पर प्रवेश नियम, समय-सारणी और सभी दिशा-निर्देश उपलब्ध करवा दिए हैं।
2025-26 सत्र के लिए फीस में कोई बदलाव नहीं
AICTE, MAPC और रेगुलेटरी कमेटी (ARC) की हालिया बैठक में यह निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए फीस में कोई वृद्धि नहीं होगी। बीते 17 सालों की पुरानी फीस संरचना को ही सत्र 2025-26 के लिए मान्य किया गया है। यही वजह रही कि कुछ कॉलेजों की फीस तय नहीं हो पाई और पोर्टल में अपडेट भी समय पर नहीं हो सका।
प्रदेश में स्थिति
प्रदेश भर में बीबीए और बीसीए के लगभग 400 कॉलेज हैं। इनमें से 115 कॉलेजों में बीबीए और 85 कॉलेजों में बीसीए की पढ़ाई करवाई जाती है।
Mumbai Rising: अब भारत में मिलेगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की पढ़ाई, 5 इंटरनेशनल यूनिवर्सिटीज का हब होगी नवी मुंबई
Mumbai Rising- International Education City: महाराष्ट्र सरकार आज “मुंबई राइजिंग – एन इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी” पहल के तहत पांच बड़ी विदेशी यूनिवर्सिटीज को लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) सौंपेगी। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..