इंदौर। मप्र के दिग्गज क्रिकेटर नमन ओझा ने मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ओझा आज इंदौर के होल्कर स्टेडियम पहुंचे। यहां उन्होंने पिच को नमन किया। इस दौरान उनकी आंखें छलक आईं। नमन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है।
I would like to announce my retirement from international and BCCI/MPCA domestic first-class cricket. After 20 years in first-class cricket and many more during the junior competitions, I feel it's time for me to move on. It was a long journey and wonderful phase of my life.
— Naman Ojha (@namanojha35) February 15, 2021
I'm grateful to all who supported me in achieving dream of playing for my country and State – my coaches, trainers, physios and selectors, my captains and teammates, my family and well wishers, and MPCA, BCCI and my IPL teams.
— Naman Ojha (@namanojha35) February 15, 2021
Class 100 👏👏👏 Simply outstanding @ashwinravi99 take a bow 🙇♂️.. showing everyone how to bat and bowl on this track.. well done @BCCI @StarSportsIndia #INDvsENG
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 15, 2021
यह बताया कारण
ओझा ने बताया कि नह लंबे समय से कमर दर्द की समस्या से परेशान हैं। इसी कारण वह अपना अंतर्राष्ट्रीय करियर आगे नहीं बढ़ा सकते। साथ ही परिवार को समय देने के लिए संन्यास की घोषणा की है। बता दें कि ओझा प्रदेश के रतलाम शहर के रहने वाले हैं। ओझा ने भारत के लिए एक टेस्ट, एक वनडे और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।
हालांकि ओझा का घरेलू क्रिकेट में करियर शानदार रहा है। रणजी ट्रॉफी में विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार ओझा के ही नाम हैं। बता दें कि ओझा लंबे समय से क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ओझा ने 2015 में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला था।