Madhy Pradesh (MP) Monsoon Update: मध्यप्रदेश (Madhy Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) का दौर थम गया है। मानसून (Monsoon) पूरी तरह से कमजोर (Weak) पड़ चुका है।
भोपाल मौसम केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, अगस्त के शुरुआती सात दिन कहीं भारी बारिश की संभावना नहीं है। हालांकि, दूसरे सप्ताह में ईस्ट एमपी के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर और पूरे राज्य में हल्की बारिश की संभावना है।
पूर्व में 62% और पश्चिम में 55% बरसे बादल
मध्य प्रदेश में जुलाई में औसत 21 इंच बारिश रिकार्ड की गई, जबकि इस माह के लिए औसत बारिश 12.5 इंच है। इसका मतलब है कि सामान्य से 8.5 इंच ज्यादा बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में 62% और पश्चिमी हिस्से में 55% अधिक बारिश दर्ज की गई है।
देखें अगले पांच दिन कैसा रहेगा मौसम
खबर अपडेट की जा रही…
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Ramganj Mandi Rail Pariyojana: भोपाल-रामगंज मंडी रेल लाइन स्पीड ट्रायल रन, 120 किमी घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन
Bhopal Ramganj Mandi Rail Pariyojana: भोपाल-रामगंज मंडी रेल परियोजना के तहत भोपाल मंडल में स्पीड ट्रायल रन हुआ। झरखेड़ा से श्यामपुर खंड तक 120 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार ट्रेन चली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…