Advertisment

MP में बारिश की रफ्तार थमी: अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार, इस दिन से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर

MP Weather Update: मध्यप्रदेश में फिलहाल भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। अब तक औसतन 20.5 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 8.2 इंच अधिक है। निवाड़ी और टीकमगढ़ में सामान्य वर्षा का कोटा पूरा हो गया है।

author-image
anjali pandey
MP में बारिश की रफ्तार थमी: अगले तीन दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार, इस दिन से फिर शुरू होगा तेज बारिश का दौर

MP Rain Update: मध्यप्रदेश में फिलहाल भारी बारिश से राहत मिली है। मौसम विभाग ने बताया है कि आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। इसका मुख्य कारण मौसमी सिस्टम का कमजोर होना है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए केवल हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है। वहीं, 23 जुलाई से एक बार फिर तेज बारिश का दौर लौट सकता है।

Advertisment

अब तक सामान्य से 8.2 इंच ज्यादा बारिश

publive-image

इस साल मानसूनी सीजन में मध्यप्रदेश में अब तक औसतन 20.5 इंच बारिश दर्ज की गई है, जबकि सामान्य आंकड़ा 12.3 इंच के आसपास होता है। इसका मतलब यह है कि राज्य में इस बार औसत से 8.2 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। कुछ जिलों में तो सामान्य वर्षा का कोटा भी पूरा हो चुका है  खासतौर पर निवाड़ी और टीकमगढ़ में। वहीं, अन्य कई जिलों में भी 80% से अधिक बारिश हो चुकी है।

ये भी पढ़ें : Moon Day 2025: चंद्रमा पर कब तक बसेगी इंसानों की बस्ती? भारत समेत दुनिया को क्या होंगे इसके फायदे? पढ़ें मून-डे स्पेशल

मौसम विभाग की भविष्यवाणी

मौसम वैज्ञानिक अरुण शर्मा के अनुसार, अगले 24 घंटे तक किसी भी जिले में भारी बारिश की संभावना नहीं है। 21 और 22 जुलाई को भी मौसम इसी प्रकार बना रहेगा — कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं और बूंदाबांदी हो सकती है।
हालांकि, 23 जुलाई से पूर्वी मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में एक बार फिर तेज बारिश शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

Advertisment

फिलहाल मानसून ट्रफ और डिप्रेशन सिस्टम मध्यप्रदेश से दूर हैं, जिसकी वजह से बड़े स्तर पर बारिश नहीं हो रही है। जब तक ये सिस्टम नजदीक नहीं आते या वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) सक्रिय नहीं होता, तब तक प्रदेश में व्यापक बारिश की उम्मीद कम है।

प्रदेश के मौसम का हाल: धूप निकली, सिर्फ श्योपुर में हल्की बारिश

शनिवार को मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश देखी गई थी, लेकिन रविवार को अधिकांश इलाकों में मौसम साफ हो गया। केवल श्योपुर में हल्की बारिश दर्ज की गई।

बारिश रुकने के बाद तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई। कुछ प्रमुख जिलों का अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा:

Advertisment
  • खजुराहो: 35.6°C

  • सीधी: 34.6°C

  • सतना: 33.9°C

  • मंडला: 33.5°C

  • दतिया, रायसेन, नर्मदापुरम: 33.4°C

रात के समय कुछ जिलों  जैसे बालाघाट, अनूपपुर, शहडोल, राजगढ़, छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्णा, डिंडौरी, मंडला, उमरिया, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, बैतूल, मैहर, जबलपुर, कटनी में आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हुई।

भोपाल में जुलाई की बारिश का ट्रेंड

भोपाल शहर में जुलाई महीने में आमतौर पर भारी बारिश होती है। रिकॉर्ड के अनुसार, 1986 में इसी महीने 1031.4 मिमी (करीब 41 इंच) बारिश हुई थी। वहीं, 22 जुलाई 1973 को एक ही दिन में 11 इंच बारिश दर्ज की गई थी, जो अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है।

Advertisment

साल 2024 में जुलाई में कुल 15.7 इंच बारिश हुई थी, जो औसत के करीब है।
भोपाल में जुलाई महीने में औसतन 15 दिन बारिश होती है, यानी लगभग हर दूसरे दिन बारिश होती है। इस महीने की औसत बारिश 367.7 मिमी (14.4 इंच) मानी जाती है। बारिश के चलते यहां दिन का अधिकतम तापमान 30°C और रात का न्यूनतम तापमान 25°C से नीचे रहता है।

ये भी पढ़ें : Latest Updates: स्पेन दौरे से लौटेंगे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, आज मून और इंटरनेशनल चेस डे

heavy rain alert भारी बारिश अलर्ट Madhya Pradesh Weather Forecast भोपाल में बारिश MP rain update bhopal rain एमपी मौसम पूर्वानुमान July Rain Report Niwari Tikamgarh Rain MP Monsoon Status Weather Next 3 Days मध्यप्रदेश बारिश अपडेट जुलाई बारिश रिपोर्ट निवाड़ी टीकमगढ़ बारिश एमपी मानसून स्थिति अगले 3 दिन मौसम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें