/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/B8zTjyDw-bansal-news-5.webp)
MP Bareilly News: मध्यप्रदेश में अवैध शराब की बिक्री और सरकारी योजनाओं में घूसखोरी के मामलों पर राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने आबकारी ठेकेदारों को अवैध कारोबार बंद करने की सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि ठेकेदारों ने अवैध गतिविधियां जारी रखीं, तो उनकी दुकानें बंद करा दी जाएंगी। इस संबंध में उन्होंने कलेक्टर को तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
https://twitter.com/nsp2106/status/1890653353341776319
राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बरेली पीजी कॉलेज में आयोजित एक समारोह के दौरान आबकारी ठेकेदारों को संबोधित करते हुए कहा, "आबकारी ठेकेदार अपने अवैध कारोबार और नियम विरुद्ध चल रही दुकानों को बंद कर लें, नहीं तो उन्हें बंद करा दिया जाएगा।" उन्होंने आगे कहा कि एक-दो दिनों में जनता को परिणाम देखने को मिलेंगे।
कलेक्टर को निर्देश
मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने रायसेन कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा को निर्देश दिए कि वे शराब ठेकेदारों द्वारा संचालित अवैध गतिविधियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई करें। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके आदेश सरकार के आदेश हैं और उनका पालन अनिवार्य है।
समारोह में मंत्री का संबोधन
बरेली पीजी कॉलेज में आयोजित समारोह में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा, "मैं सरकार का एक घटक हूं और मेरा हर आदेश सरकार का आदेश है। मैं व्यवस्था का एक अंग हूं और जनता के आशीर्वाद से काम कर रहा हूं।" उन्होंने अपने जीवन के सिद्धांत को साझा करते हुए कहा कि वह जो ठान लेते हैं, उससे पीछे नहीं हटते।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
मंत्री की चेतावनी और उनके संबोधन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने मंत्री के सख्त रुख की सराहना की है और अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई को मांग की है।
Mahakal Mandir Security Breach: महाकाल मंदिर की सुरक्षा में बड़ी चूक, शराब की बोतल लेकर विश्रामधाम तक पहुंचा युवक
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IwobE8Nj-bansal-news-4-750x472.webp)
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। शुक्रवार 14 फरवरी सुबह एक युवक शराब की बोतल लेकर मंदिर परिसर के विश्रामधाम तक पहुंच गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें