/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Bank-Kiosk-Protest.webp)
हाइलाइट्स
एमपी में मजदूर दिवस पर कियोस्क संचालकों का प्रदर्शन
काली पट्टी बांधकर कर रहे 25000 बैंक मित्र कर रहे विरोध
बैंकों की मनमानी और प्रताड़ना से हैं परेशान
MP Bank Kiosk Protest: मध्य प्रदेश में सभी बैंक मित्र संगठन (बैंकों के कियोस्क संचालक) अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका यह विरोध बैंकों की मनमानी और प्रताड़ना को लेकर है। संगठन ने आरबीआई भोपाल को दिए आवेदन में समस्या के समाधान की मांग की है। साथ की प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां बता दें, मप्र में 25 हजार से ज्यादा कियोस्क सेंटर संचालित हैं।
जन धन योजना को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मददगार
बैंक मित्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रजत कुमार शर्मा ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन धन योजना को गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने में बैंक मित्रों का महत्वपूर्ण योगदान है। यह वही बैंक मित्र हैं जिन्होंने देश में लाखों जनधन खाता खोले और आज ग्रामीण क्षेत्रों के अंतिम व्यक्ति तक बैंक की सेवाएं पहुंच बनाई है, पर आज उनकी (बैंक मित्र संगठन) हालत वह बहुत दयनीय हो गई है।
[caption id="attachment_807087" align="alignnone" width="894"]
बैंकों की मनमानी और प्रताड़ना के खिलाफ मजदूर दिवस पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते हुए।[/caption]
ग्राहकों का जबरन बीमा कराने किया जा रहा प्रताड़ित
रजत शर्मा ने बताया कि अधिकतर बैंक मित्र गरीबी रेखा की नीचे जीवन-यापन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, बैंकों ने बैंक मित्र की मॉनिटरिंग के लिए जो कंपनियां लगाईं हैं। यह कंपनियां बैंक मित्रों की मेहनत का पूरा पैसा खा जाती हैं और बैंक मित्रों को जबरदस्ती ग्राहकों को बीमा करने के लिए प्रताड़ित करती हैं।
... तो बैंक मित्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
अगर बैंक मित्र, बैंक के ग्राहकों का बीमा नहीं कर पाए तो इनको बेरोजगार करने की धमकी देते हैं और इस मनमानी तहत कई बैंक मित्र बेरोजगार हो चुके हैं। इस संबंध में मध्य प्रदेश बैंक मित्र संगठन ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भोपाल को लेटर भेज कर, इस समस्या के समाधान के लिए भी आग्रह किया है। साथ ही रजत शर्मा ने कहा कि अगर इस समस्या का जल्द से जल्द निराकरण नहीं किया गया तो संगठन प्रदेशव्यापी बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
कियोस्क संचालकों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें
[caption id="attachment_807076" align="alignnone" width="880"]
मजदूर दिवस पर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करते कियोस्क संचालक।[/caption]
[caption id="attachment_807078" align="alignnone" width="902"]
बालाघाट में काली पट्टी बांधकर रैली निकालते कियोस्क संचालक।[/caption]
[caption id="attachment_807077" align="alignnone" width="879"]
कटनी में काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचे कियोस्क संचालक।[/caption]
[caption id="attachment_807079" align="alignnone" width="894"]
कटनी में काली पट्टी बांधकर कियोस्क संचालक प्रदर्शन करते हुए।[/caption]
भोपाल में 2 लाख से ज्यादा लोगों की e-KYC नहीं: 10 दिन की और मोहलत वरना नहीं मिलेगा राशन, पोर्टल से हट सकते हैं इनके नाम
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/e-KYC.webp)
Ration Card e-KYC: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के 2 लाख से ज्यादा (2.18 लाख) लोगों ने ई-केवाईसी नहीं कराई है। उन्हें 10 दिन में केवाईसी कराने की मोहलत और दी गई है, वरना उन्हें राशन नहीं मिलेगा। इसके अलावा पिछले 4 महीने से राशन नहीं लेने वाले लोगों के नाम भी पोर्टल से हटाने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें