/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-Naxal-3.webp)
Balaghat Naxal
हाइलाइट्स
- गृहमंत्री शाह से सुबह मिले सीएम यादव
- प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर की चर्चा
- गृह विभाग से डाउनग्रेड की जानकारी मिली
Madhya Pradesh Affected District List News Update: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले को नक्सल प्रभावित जिलों की सूची में डाउनग्रेड किया है। यह बात बुधवार, 8 अक्टूबर, 2025 को कुशाभाउ कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। वें प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को मार्च 2026 तक पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त करना है, और इसके लिए आगामी छह महीनों में ठोस परिणाम दिखाई देने चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक प्रभावी सूचना तंत्र (इंटेलिजेंस नेटवर्क) तैयार करें। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए बालाघाट के कलेक्टर और एसपी को बधाई दी।
सुबह दिल्ली में केंद्रीय मंत्री शाह से मिले CM मोहन
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार सुबह नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में विकास और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री से उन्हें इस दिशा में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन और सहयोग का आश्वासन प्राप्त हुआ है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में तेजी से काम कर रही सरकार
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने और नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है, ताकि मध्यप्रदेश को तय समयसीमा के भीतर पूरी तरह नक्सल-मुक्त राज्य बनाया जा सके।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Machli Family Case: मछली फैमिली से जुड़े 9 लोगों को कोर्ट से राहत, एचसी ने बैंक खातें डी-फ्रीज करने के दिए आदेश
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Machli-Family-Case.webp)
Madhya Pradesh Bhopal Gangster Yasin Ahmed Family Bank Accounts Case Update: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने गैंगस्टर यासीन अहमद उर्फ मछली के परिवार से जुड़े नौ लोगों को राहत दी है। कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान उनके फ्रीज किए गए बैंक खातों को डी-फ्रीज करने का आदेश जारी किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें