/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-News1.webp)
हाइलाइट्स
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों को दी बड़ी राहत।
किसानों के खातों में 337 करोड़ रुपए की बोनस राशि ट्रांसफर।
गोमांस पर जीएसटी छूट के आरोपों पर कांग्रेस पर पलटवार।
CM Mohan Yadav Balaghat Kisan Sammelan: मध्य प्रदेश के किसानों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट जिले के कटंगी में आयोजित एक विशाल किसान सम्मेलन में सिंगल क्लिक से 6.69 लाख धान उत्पादक किसानों को ₹337 करोड़ की प्रोत्साहन राशि भेजी। बोनस वितरण के साथ ही 4315 युवाओं को नियुक्ति-पत्र सौंपे। सीएम ने क्षेत्र में 244 करोड़ रुपए के 75 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। बता दें कि मुख्यमंत्री ने समर्थन मूल्य पर धान का विक्रय करने वाले किसानों को 4 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर अधिकतम 10 हजार रुपए बोनस देने की घोषणा की थी, इस बोनस राशि से बालाघाट जिले के एक लाख से ज्यादा किसान लाभांवित हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने गौमाता की महिमा का उल्लेख करते हुए गायों से जुड़ी नई योजनाओं की घोषणा भी की। उन्होंने मंच से यह स्पष्ट किया कि "भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है, वह उसे निभाती है।" साथ ही सीएम ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
किसानों के खाते में पहुंची बोनस राशि
बालाघाट के कटंगी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 6.69 लाख धान किसानों के बैंक खातों में सिंगल क्लिक से 337 करोड़ 12 लाख रुपए की बोनस राशि ट्रांसफर की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत का सम्मान करना सरकार की प्राथमिकता है और इस तरह की योजनाओं से किसानों को आर्थिक संबल मिलता रहेगा।
कांग्रेस पर तीखे हमले, राम मंदिर और लाड़ली बहना योजना का जिक्र
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राम मंदिर निर्माण और लाड़ली बहना योजना को लेकर गलत प्रचार जैसे मुद्दों को उठाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। सीएम मोहन ने जयकारा लगाते हुए कहा कि भगवान राम के मामले में कांग्रेस ने शपथ पत्र दिया था कि कहां राम, किसने देखे, कहां पैदा हुए, राम का कोई अस्तित्व नहीं है, वो तो काल्पनिक है। लेकिन, जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश से राम मंदिर बना तो कांग्रेसी कहने लगे ही राम हमारे भी हैं। राम मंदिर को लेकर सारे अड़ंगे कांग्रेस ने ही लगाए।
बीजेपी ने हमेशा निभाए अपने वादे
सीएम मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, "जब हमने लाड़ली बहनों को 1000 रुपए देने की शुरुआत की थी, तो कांग्रेस ने कहा था कि इनके पास पैसा नहीं है, उन्होंने कहा था कि यह चुनावी चाल है, बाद में कुछ नहीं होगा। लेकिन आज हम सब देख रहे हैं कि हमने बहनों को पहले 1000 रुपए दिए, फिर पिछले साल 1250 रुपए दिए, और इस साल रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपए और दिए।"
सीएम ने आगे कहा, "कांग्रेस के नेता कहते हैं कि बहनें पैसे लेने के बाद शराब पीती हैं, यह शर्मनाक है।" उन्होंने बहनों से अपील करते हुए कहा, "अगर कोई कांग्रेसी आपके गली-मोहल्ले में आए, तो उनका हिसाब चुकता कर देना।"
सीएम ने यह भी कहा कि "कांग्रेस के इसी गलत रवैये के कारण वह पिछले 20 सालों से सत्ता से बाहर हैं। पहले कांग्रेसी लाड़ली बहनों को गालियां देते थे, अब वही लोग नई कहानियां बना रहे हैं।"
हमारी सरकार में गौ-हत्या संभव नहीं
गोमांस को जीएसटी फ्री करने के सरकार पर कांग्रेस के गंभीर आरोपों ने सीएम मोहन यादव ने जोरदार पलटवार किया। सीएम ने कहा, "हमारी मान्यता के अनुसार, गाय में 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है, और हम गौ-हत्या की सोच भी नहीं सकते। कांग्रेस का गौमाता से कोई संबंध नहीं है। वह तो उन लोगों की रिश्तेदार है जो गौमाता के हत्यारे थे।"
सीएम ने यह भी याद दिलाया कि "कांग्रेस ने दशकों पहले करपात्री महाराज और साधु संतों पर गोलियां चलवाई थीं।" उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गाय-बछड़े का अपना चुनाव चिन्ह बदलकर पंजा कर दिया था, जो उसकी राजनीति की सच्चाई को उजागर करता है। सीएम ने अंत में कहा, "कांग्रेस का यह पाप जनता कभी माफ नहीं करेगी।"
गौसेवा से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संबल
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गायों के संरक्षण और संवर्धन को लेकर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि गौसेवा केवल आस्था का विषय नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का माध्यम भी है। जल्द ही गाय आधारित योजनाओं को विस्तार देने की घोषणा की जाएगी।
विकास कार्यों की लंबी सूची
कार्यक्रम में सीएम ने बालाघाट जिले के लिए सड़क, सिंचाई, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, आने वाले वर्षों में यह क्षेत्र विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें