/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-Naxal.webp)
Balaghat Naxal
Madhya Pradesh Balaghat Jungle Murder Case: मध्यप्रदेश में बालाघाट के जंगल में एक युवक का शव मिला है। जिसकी हत्या की जिम्मेदारी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी ने ली। दो दिन पहले आमोवादियों ने युवक को अगवा किया था।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1968310330540568882
नक्सलियों ने जंगल में एक लाल बैनर और दो पर्चे लगाए हैं। जिस पर लिखा है कि पुलिस भर्ती के नाम पर सरकार गांव के युवाओं को मुखबिर बना रही हैं। मोहन यादव की सरकार में गांव का युवा सुरक्षित नहीं है। उन्होंने युवाओं से ऐसी किसी भी भर्ती का विरोध करने का आह्वान किया है।
देवेंद्र पुलिस चौकी पहुंचाता था सामान
दरअसल, दो दिन पहले चौरिया गांव से नक्सलियों ने देवेंद्र उर्फ धदू का अपहरण कर लिया था। नक्सलियों ने दो पर्चे छोड़े थे, जिसमें पुलिस के लिए मुखबिरी करने पर मौत की सजा लिखी थी। देवेंद्र पुलिस चौकी सामान पहुंचाता था। नक्सलियों की हर गतिविधियों की सूचना देता था।
[caption id="attachment_897358" align="alignnone" width="1213"]
चीनी और कुकड़ा मार्ग के बीच एक बैनर और दो पर्चे भी मिले है।[/caption]
चीनी-कुकड़ा के बीच बैनर, दो पर्चे मिले
पुलिस ने जंगल में युवक की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान शुरू किया। सर्चिंग में गुरुवार को चौरिया के जंगल में ही देवेंद्र का शव मिला है। चीनी और कुकड़ा मार्ग के बीच एक बैनर और दो पर्चे भी मिले है। जिसमें माओवादियों ने मध्यप्रदेश सरकार पर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Balaghat Naxalite kidnap:नक्सलियों ने युवक को अगवा किया, पर्चे में लिखी मौत की सजा, पुलिस से दूर रहने की दी चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Balaghat-Naxalite-kidnap-1.webp)
MP Balaghat Naxalite kidnap: बालाघाट जिले के लांजी क्षेत्र के चौरिया गांव में नक्सलियों द्वारा एक आदिवासी युवक के अपहरण का मामला सामने आया है। घटनास्थल से लाल स्याही से लिखे दो पर्चे मिले हैं, जिनमें युवक को पुलिस का मुखबिर बताते हुए उसकी हत्या की चेतावनी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें