Advertisment

MP Balaghat Gangrape Case: पीड़ित के परिजन- आरोपियों ने 7 लाख में मामला रफा-दफा करने का ऑफर दिया था, इन्हें फांसी हो

MP Balaghat Gangrape Case Accused Penalty: पांच ​दिन पहले बालाघाट में रात को शादी से लौट रही तीन बालिका और एक युवती से 7 युवकों ने किया था गैंग, पीड़ित के परिजन ने आरोपियों की फांस की सजा की मांग की है, परिजन का आरोप हैं कि आरोपियों की ओर से मामला रफा-दफा करने के लिए 7 लाख रुपए का ऑफर दिया जा रहा था।

author-image
sanjay warude
MP Balaghat Gangrape Case Accused Penalty

हाइलाइट्स

  • पंचायत की बैठक में समझौता प्रस्ताव रखा
  • आरोपियों पर केस नहीं दर्ज कराने की मांग
  • पीड़ित के परिजन ने किया इनकार
Advertisment

MP Balaghat Gangrape Case Accused Penalty: मध्यप्रदेश के बालाघाट में पांच दिन पहले हुए गैंगरेप के मामले में पीड़ित तीन नाबालिग और एक युवती की परिजन ने आरोपियों की फांस की सजा की मांग की है। पीड़ित बालिका और युवती के परिजन का आरोप हैं कि आरोपियों की ओर से मामला रफा-दफा करने के लिए 7 लाख रुपए का ऑफर दिया जा रहा था।

समझौता के लिए दो दिन चली बैठक

गैंगरेप के मामले को दबाने के लिए पीड़िता और आरोपियों की गांव में दो दिन तक संयुक्त पंचायत की बैठक चली। जिसमें आरोपियों की ओर से पीड़ित बालिका और युवती के परिजन को सात लाख रुपए देकर केस दर्ज नहीं कराने का प्रस्ताव रखा। लेकिन, पीड़ित लड़कियों के परिजन ने समझौते से इनकार कर दिया और आरोपियों की फांसी की सजा की मांग की।

यह था पूरा मामला

घटना हट्टा थाना क्षेत्र के एक गांव की हैं। पांच दिन पहले रात 1 से 2 बजे के बीच तीन बालिका और एक युवती एक युवक के साथ शादी से लौट रही थी। दो बाइक पर सवार सात आरोपियों ने उनका पीछा किया। लड़कियों के साथ के लड़के ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे धमकाया और पीटकर भगा दिया। फिर सभी आरोपी युवतियों को दूर जंगल में ले गए और वहां घटना को अंजाम दिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Dewas Kidnapping Rape: शौच करने गई युवती का अपहरण, रेप किया और छोड़ा, चेहरे पर चोट के निशान मिले

सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार

नाबालिग पीड़िताओं की उम्र 14, 15 और 16 वर्ष और एक युवती 21 साल की है। घटना के बाद पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक आरोपी को पुलिस ने अभिरक्षा में रखा है। कुछ पीड़ित युवतियों की हालत भी बिगड़ी गई थी, जिनका इलाज किया गया।

भोपाल में हिंदु लड़कियों का रेप करने वाले आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

Advertisment

Bhopal-Collage-Love-Jihad-Case-Update-Hindi-News

Bhopal College Love Jihad Case: बीते दिनों एक प्राइवेट कॉलेज के पूर्व छात्रों द्वारा लव जिहाद और रेप केस मामले में एक के बाद एक नए खुलासे होते जा रहे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार सूत्रों के हवाले से जो बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। उसके अनुसार आरोपी कॉलेज के पास बने एक फार्म हाउस (Bhopal College Love Jihad Case Farm House Update) लड़कियों को जे जाकर नशा कराते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

police case madhya pradesh crime gang-rape minor Madhya Pradesh gang rape Balaghat hanging punishment victim settlement balaghat police gang rape case Balaghat gang rape gang rape victim minor gang rape death penalty gang rape charges demand for victim's punishment refusal to settle Balaghat crime
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें