Balaghat Double Marriage Case: मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़की ने दो महीने के अंदर दो लड़कों से कोर्ट मैरिज कर ली। मामला पुलिस स्टेशन पहुंचा तो विवाह की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के पसीने छूट गए।
युवती की पहचान ज्योति नगपुरे के रूप में हुई है। कथित तौर पर युवती ने अपने दूसरे पति राहुल बुरडे के साथ रहने का फैसला किया और पहले पति रोहित उपवंशी को छोड़ दिया।
एक-दूसरे से भिड़े दोनों पति
मामले का खुलासा तब हुआ जब पहले पति ने युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई। जांच में सामने आया कि ज्योति ने दूसरे युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। इसके बाद तीनों थाने पहुंचे। युवती अपने साथ ले जाने पर दोनों लड़के अड़ गए।
यह भी पढ़ें: सागर में नाबालिग ने शासकीय स्कूल में जन्मा बच्चा: नवजात का अधजला शव मिला, पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं
अलग-अलग तारीखों पर की कोर्ट मैरिज
मामला खैरलांजी थाना क्षेत्र का है। बताया जाती है कि ज्योति ने दो महीने के अंदर दो युवकों के साथ अलग-अलग तारीख में कोर्ट मैरिज की। खैरलांजी क्षेत्र के लड़सड़ा के रहने वाले रोहित उपवंशी ने कहा कि ज्योति के साथ आठ साल का प्रेम संबंध था। दोनों ने अक्टूबर में शादी की थी।
मायके से लापता हो गई
युवती लगभग दो महीने तक पहले प्रेमी के साथ रही। फिर मां की खराब सेहत का हवाला देकर मायके चले आई। वहां से फिर गायब हो गई। रोहित ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन पुलिस चौंक गई जब महिला ने दूसरी शादी की बात बताई।
दोनों पतियों ने दिखाया मैरिज सर्टिफिकेट
एक युवती और कोर्ट मैरिज की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने दोनों पतियों को थाने बुलाया। दोनों पतियों ने महिला पर अपना अधिकार जताया। उन्होंने कोर्ट मैरिज सर्टिफिकेट भी दिखाया। आखिर में ज्योति ने राहुल बुरडे के साथ जाने के जाने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें: अंकल गंदी हरकत करते हैं, भोपाल में 11 साल की बच्ची के साथ बैड टच, ट्यूशन टीचर के पति पर आरोप
पहले पति को तलाक देगी महिला
पुलिस स्टेशन में ज्योति ने रोहित के साथ जाने से मना कर दिया। युवती ने कहा कि वह अपने दूसरे पति के साथ रहना चाहती है। पहले पति को जल्द ही तलाक दे देगी। पुलिस ने महिला को दूसरे प्रेमी के साथ जाने दिया।