भोपाल। MP Atithi Sikshak: मध्यप्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह ने आज अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए उनका मानदेय दोगुना कर दिया गया है। इतना ही नहीं उनके हर साल के अनुबंध की बाध्यता भी समाप्त कर दी है। साथ ही अब उन्हें पात्रता परीक्षा में अंकों की छूट दी जाएगी।
इतना बढ़ाया अतिथि शिक्षकों का मानदेय
भोपाल के लाल परेड मैदान में हुए अतिथि शिक्षक पंचायत कार्यक्रम (mp atithi sikshak panchayat karyakaram) में सीएम शिवराज ने अतिथि शिक्षकों का मानेदय दोगुना करने की घोषणा सीएम शिवराज ने की है। प्राथमिक अतिथि शिक्षकों का वेतन 10 से 18 हजार कर दिया गया है। अब पीरियड के हिसाब से नहीं बल्कि महीने से हिसाब से मिलेगा।
अतिथि शिक्षक वर्ग 1 को 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार, अतिथि शिक्षक वर्ग 2 को 7 हजार से बढ़ाकर 14 हजार तथा अतिथि शिक्षक वर्ग 3 का 5 हजार से बढ़ाकर 10 हजार मानेदय कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गुरूजी की तरह अतिथि शिक्षकों की भी पात्रता परीक्षा होगी। उन्होंने साल भर अतिथि शिक्षकों की उनकी सेवाएं चलेगी। अनिश्चिता के भंवर से निकालने के लिए पर्मानेंट करने की व्यवस्था की जाएगी।
शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण
अतिथि शिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए उन्होंने कहा है कि शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को 25 प्रतिशत की जगत 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। ये व्यवस्था अगली भर्ती से लागू होगी। जिसमें प्रतिवर्ष 4 और अधिकतम 20 अंक दिए जाएंगे। नियमित शिक्षकों की तरह इन्हें परमानेंट वेतन की व्यवस्था की जाएगी। सब नियमित हो जाएं इसके लिए हम कोशिश करेंगे।
एक बार का अनुबंध चलेगा पूरे साल
एक बार अनुबंध करने पर पूरे साल अनुबंध चलेगा। इन्हें पर्मानेंट बनाने के लिए शिक्षकों की भर्ती में अतिथि शिक्षकों को आरक्षण 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा कर दी है। ये नियम नए नई भर्ती से लागू हो जाएगा।
MP News, non-teaching teachers honorarium doubled, abolition of contract obligation every month, mp breaking news, atithi sikhsak news, news in news, mp atithi sikshak sammelan