Advertisment

MP News: अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने महीने ज्यादा पढ़ाने का मिलेगा मौका, नए सत्र से व्यवस्था लागू

MP Atithi Shikshak News: अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने महीने ज्यादा पढ़ाने का मिलेगा मौका, नए सत्र से व्यवस्था लागू mp-atithi-shikshak-school-education-new-session-2025-calender-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP-Atithi-Shikshak-News

MP-Atithi-Shikshak-News

MP Atithi Shikshak Good News: मध्यप्रदेश के 68 हजार अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रदेश सरकार के फैसले से अब इन्हें फायदा होने वाला है।

Advertisment

मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह (School Education Minister Uday Pratap Singh) द्वारा विधानसभा में दी गई जानकारी के अनुसार अब अतिथि शिक्षकों के लिए बनने वाला ड्यूटी चार्ट अगस्त की जगह अप्रैल में ही बन जाएगा।

लंबे समय से कर रहे थे मांग

स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह के अनुसार प्रदेश के अतिथि शिक्षक लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने के साथ ही उन्हें पढ़ाने का मौका दिया जाए। इसलिए उनकी इस मांग को ध्यान में रखते हुए इस बार का चार्ट अप्रैल में ही बना दिया जाएगा।

पहले जुलाई में तैयार होता था चार्ट

आपको बता दें स्कूलों में नया सत्र करीब करीब 20 जून से शुरू होता है। ऐसे में ड्यूटी चार्ट जुलाई में तैयार होता था और अगस्त तक ड्यूटी लगाई जाती थी।

Advertisment

ऐसे में उन्हें अगले सत्र तक के​ लिए पढ़ाने के लिए करीब 8 महीने स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलता था, लेकिन अब अप्रैल में ही यानी दो महीने पहले ही ड्यूटी चार्ट तैयार हो जाने पर उन्हें करीब 2 से ढ़ाई महीने ज्यादा पढ़ाने का मौका मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें:Surya Mangal Yuti: दो दिन बाद बनने वाला है शक्तिशाली योग, इन तीन जातकों के लिए लेकर आएगा गुड न्यूज!

पहले से कर पाएंगे तैयारी

आपको बता दें यदि ड्यूटी चार्ट पहले तैयार हो जाता है तो उन्हें 3 महीने पहले ही पता चल जाएगा, कि उन्हें किस विषय पर पढ़ाना है।

Advertisment

इससे फायदा ये होगा स्कूलों में पढ़ाने के लिए अतिथि शिक्षकों को पहले से पता होगा कि उन्हें पढ़ाना क्या हैं। गौरतलब है पहले चार्ट तय होने से लेकर पढ़ाने जाने तक में अगस्त और कई बार सितंबर माह तक का समय लग जाता था।

यह भी पढ़ें:

Grah Gochar: 22 दिसंबर तक ग्रहों का विशेष एकाकी योग, कैसे बनता है, क्या होता है, जानें टूटेगा तो क्या होगा

 MP Weather Update: MP में बर्फीली हवा का असर हुआ कम, प्रदेश में रात का पारा 6.9 डिग्री तक बढ़ा

Advertisment
MP news mp school education MP Atithi Shikshak news MP School Education News new session 2025 mp school calender
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें