Advertisment

MP Atithi Shikshak: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी, शिक्षा विभाग ने खत्म किया 30 फीसदी रिजल्ट वाला बैरियर

MP Atithi Shikshak: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों को राहत मिली है। शिक्षा विभाग ने 30 फीसदी रिजल्ट वाला बैरियर खत्म कर दिया है।

author-image
Rahul Garhwal
MP Atithi Shikshak MP Education Department removed the barrier of 30 percent result

MP Atithi Shikshak: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षा विभाग ने 30 फीसदी रिजल्ट का बैरियर खत्म कर दिया है। उनके लिए पोर्टल खोल दिया गया है, अब वे पोर्टल पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। सरकार के इस फैसले से 13 हजार अतिथि शिक्षकों को राहत मिली है।

Advertisment

पहले बंद किया गया था पोर्टल

DPI ने 30 फीसदी से कम रिजल्ट देने वाले अतिथि शिक्षकों के लिए पोर्टल बंद कर दिया था। उनकी आईडी ब्लॉक कर दी गई थी। अब पोर्टल में उनकी आईडी अनलॉक कर दी गई है। अब वे भी अप्लाई कर सकेंगे।

बोर्ड क्लास नहीं पढ़ाने वालों का रिजल्ट भी बताया था खराब

अतिथि शिक्षकों के रिजल्ट में काफी विसंगतियां सामने आई थीं। बोर्ड क्लास नहीं पढ़ाने वाले अतिथि शिक्षकों का भी रिजल्ट खराब बता दिया गया था। 30 फीसदी से कम रिजल्ट होने से वे पोर्टल पर जॉइन नहीं कर पा रहे थे। DPI ने खराब रिजल्ट वाले अतिथि शिक्षकों भी जॉइन कराने का वादा किया था। 2 दिन बीतने के बाद भी DPI ने कोई आदेश जारी नहीं किया तो अतिथि शिक्षकों ने फिर से आंदोलन की चेतावनी दी थी। अब DPI ने इस बैरियर हटाकर अपना वादा निभाया है।

सरकारी टीचर्स की गलती, भुगत रहे थे अतिथि शिक्षक

अतिथि शिक्षक ललित चौरासे ने बताया था कि जब अतिथि शिक्षक का रिजल्ट आया तो उनका 10वीं क्लास का रिजल्ट 30 प्रतिशत से कम दिखाया गया। उनका कहना है कि उन्होंने कभी 10वीं क्लास पढ़ाई नहीं है। वे 6वीं से 8वीं क्लास पढ़ाते हैं। ललित चौरासे 5 अगस्त को भोपाल DPI आए और शिकायत की। उनसे प्रिंसिपल और DO का लेटर लाने को कहा गया। जांच पड़ताल में सामने आया कि 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट गवर्मेंट टीचर का है, ललित चौरासे का रिजल्ट 90 प्रतिशत से ज्यादा है। ऑनलाइन पोर्टल पर भी सरकारी टीचर का नाम है।

Advertisment

हटाया गया 30 फीसदी रिजल्ट का बैरियर

पोर्टल में काफी समस्याएं हैं जिनसे अतिथि शिक्षक परेशान हैं। कई टीचर्स ऐसे हैं जिन्होंने बोर्ड क्लास पढ़ाई नहीं हैं, उनका रिजल्ट भी खराब दिखाया जा रहा था। जबकि ये रिजल्ट सरकारी टीचर्स का था। अतिथि शिक्षकों का रिजल्ट खराब नहीं था। अब DPI ने अतिथि शिक्षकों की मांग मानते हुए 30 फीसदी रिजल्ट वाले बैरियर को हटा दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: नीमच की नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के आंसू क्यों छलके, जानें पार्षदों को लेकर क्या है विवाद ?

अतिथि शिक्षकों ने किया था महाआंदोलन

atithi shikshak10 सितंबर को मध्यप्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक (MP Atithi Shikshak) अपनी मांगों को लेकर भोपाल पहुंचे थे। अंबेडकर पार्क में बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षकों ने महाआंदोलन किया था और जिम्मेदारों तक अपनी आवाज पहुंचाई थी।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया फर्जी निरीक्षक, VIP सुविधाओं का फायदा उठाने की कर रहा था कोशिश

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें