MP Atithi Shikshak Andolan: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक और उनके संगठन रविवार को भोपाल के अंबेडकर मैदान में आंदोलन के लिए जुटे। जहां उनकी मुख्य मांग है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक के शेष पदों पर 50% आरक्षण और काउंसलिंग को सुनिश्चित किया जाए। संघ के महामंत्री अरुण गिरी ने जानकारी दी कि इस आंदोलन में अन्य संगठन भी समर्थन दे रहे हैं।
संभाग अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी मंच पर बेहोश
सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह आंदोलन दोपहर 1 बजे तक सीमित संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ जारी रहा। आयोजकों का कहना है कि धीरे-धीरे अधिक शिक्षक इसमें शामिल होंगे और आंदोलन आगे भी चलता रहेगा। आंदोलन के दौरान जबलपुर से आए अतिथि शिक्षक मंच के संभाग अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी मंच पर बेहोश हो गए, जिससे कुछ देर के लिए हलचल मच गई।
बोनस अंक और रूल बुक में आरक्षण के लिए प्रदर्शन
प्रदर्शन में शामिल अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने हमारे प्रदर्शन से दो दिन पहले रूल बुक जारी कर दी, जिससे कई शिक्षकों के प्रदर्शन में शामिल होने पर असर पड़ा। रूल बुक में आरक्षण का उल्लेख है, लेकिन बोनस अंकों का जिक्र नहीं किया गया, जिससे 15-16 साल से पढ़ा रहे कई अतिथि शिक्षक प्रक्रिया से बाहर हो गए। ऐसे शिक्षकों की संख्या प्रदेश भर में लगभग 15,000 से 18,000 के बीच है।
सीएम आवास पहुंचे अतिथि शिक्षक
अतिथि शिक्षकों ने सरकार द्वारा जारी रूल बुक को नई व्यवस्था के विरोध का प्रतीक मानते हुए अंबेडकर मैदान में जलाया। पुलिस से लंबी चर्चा के बाद इसे मैदान के अंदर जलाने की अनुमति मिली। इसके बाद अतिथि शिक्षकों का एक समूह मुख्यमंत्री निवास की ओर रवाना होगा।
यह भी पढ़ें : MPPSC 2022: देवास की दीपिका पाटीदार ने MPPSC में हासिल की नंबर वन रैंक