Advertisment

भोपाल में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन शुरू: 2023 भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर जुटे, प्रदेशभर से शामिल हुए टीचर

MP Atithi Shikshak Andolan: भोपाल में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन शुरू: भर्ती 2023 में आरक्षण की मांग

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में अतिथि शिक्षकों का आंदोलन शुरू: 2023 भर्ती में आरक्षण की मांग को लेकर जुटे, प्रदेशभर से शामिल  हुए टीचर

MP Atithi Shikshak Andolan: मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक और उनके संगठन रविवार को भोपाल के अंबेडकर मैदान में आंदोलन के लिए जुटे। जहां उनकी मुख्य मांग है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक के शेष पदों पर 50% आरक्षण और काउंसलिंग को सुनिश्चित किया जाए। संघ के महामंत्री अरुण गिरी ने जानकारी दी कि इस आंदोलन में अन्य संगठन भी समर्थन दे रहे हैं।

Advertisment

संभाग अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी मंच पर बेहोश

सुबह 10 बजे शुरू हुआ यह आंदोलन दोपहर 1 बजे तक सीमित संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ जारी रहा। आयोजकों का कहना है कि धीरे-धीरे अधिक शिक्षक इसमें शामिल होंगे और आंदोलन आगे भी चलता रहेगा। आंदोलन के दौरान जबलपुर से आए अतिथि शिक्षक मंच के संभाग अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी मंच पर बेहोश हो गए, जिससे कुछ देर के लिए हलचल मच गई।

publive-image

बोनस अंक और रूल बुक में आरक्षण के लिए प्रदर्शन

प्रदर्शन में शामिल अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सरकार ने हमारे प्रदर्शन से दो दिन पहले रूल बुक जारी कर दी, जिससे कई शिक्षकों के प्रदर्शन में शामिल होने पर असर पड़ा। रूल बुक में आरक्षण का उल्लेख है, लेकिन बोनस अंकों का जिक्र नहीं किया गया, जिससे 15-16 साल से पढ़ा रहे कई अतिथि शिक्षक प्रक्रिया से बाहर हो गए। ऐसे शिक्षकों की संख्या प्रदेश भर में लगभग 15,000 से 18,000 के बीच है।

सीएम आवास पहुंचे अतिथि शिक्षक

अतिथि शिक्षकों ने सरकार द्वारा जारी रूल बुक को नई व्यवस्था के विरोध का प्रतीक मानते हुए अंबेडकर मैदान में जलाया। पुलिस से लंबी चर्चा के बाद इसे मैदान के अंदर जलाने की अनुमति मिली। इसके बाद अतिथि शिक्षकों का एक समूह मुख्यमंत्री निवास की ओर रवाना होगा।

Advertisment

यह भी पढ़ें : MPPSC 2022: देवास की दीपिका पाटीदार ने MPPSC में हासिल की नंबर वन रैंक

Mp Atithi Shikshak Andolan Guest teachers will protest in the capital.. they will protest for this demand thousands of teachers
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें