Advertisment

Vaccination in MP: कोरोना वैक्सीनेशन में मप्र देश में पहले नंबर पर, 6 लाख को लगा पहला डोज

Vaccination in MP: कोरोना वैक्सीनेशन में देश में पहले नंबर पर मप्र, 6 लाख को लगा पहला डोजMP at number One in Corona vaccination in India first dose given to 6 lakh health and frontline workers

author-image
Sonu Singh
Corona Vaccination: दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 74.30 लाख लोगों को लगा टीका

Image Source: Twitter@IndiaFightsCorona

भोपाल: देशभर में कोविड टीकाकरण का महाभियान चल रहा है। इसमें अब तक के टीकाकरण के मामले में मध्य प्रदेश देश में पहले स्थान पर है। प्रदेश में कुल रजिस्टर्ड में अब तक 68.5 प्रतिशत को टीका लगाया जा चुका है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है। प्रदेश में अब तक 5 लाख 99 हजार स्वाथ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके का पहला डोज लगाया गया है।

Advertisment

यह जानकारी प्रदेश के  स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने टि्वटर के जरिए दी है। उन्होंने बताया, आज और कल दो दिन तक फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा,फिर स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 20 फरवरी को मॉपअप राउंड होगा।

Corona Vaccination: दुनियाभर में भारत में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन, अब तक 74.30 लाख लोगों को लगा टीका

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा, कोविड 19 वैक्सीनेशन के पहले चरण में अब तक कुल रजिस्टर्ड के विरुद्ध 68.5 प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज देकर मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने बताया, प्रदेश में अब तक 5 लाख 99 हजार स्वास्थ्य और फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। 18 और 19 फरवरी को फ्रंट लाइन वर्कर का वैक्सीनेशन होगा। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का 20 फरवरी को मॉपअप राउंड होगा।

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि, दूसरा डोज देने के लिये अगला चरण 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इसमें पहला डोज लेने वाले शत-प्रतिशत स्वास्थ्य कार्यकर्ता और फ्रंट लाइन वर्कर को दूसरा डोज तय समय अवधि में लगाना सुनिश्चित करने की व्यवस्थाएं की गई है।

Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi bhopal MP Vaccination MP Vaccination vaccination in india Vaccination in MP diesel petrol frontline workers gets first dose health workers Vaccination MP at number One vaccination first dose
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें