MP Assistant Professor Bharti: प्रोफेसर की नौकरी के तलाश में जुटे व्यक्ति के लिए एक खुशखबरी है। मध्य प्रदेश के डॉ हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी आखिरी तारीख नजदीक है।
बता दें कि इस वैकेन्सी के लिए उम्मीदवार 24 जून, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट www.dhsgsu.edu.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
प्रोफेसर के लिए जरूरी योग्यता
इस पद पर आवेदन करने के लिए लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही UGC नेट/SSET/SET/CSIR नेट सर्टिफिकेट या PHD करने वाले उम्मीदवार भी इसमें आवेदन के योग्य हैं।
इन डिपार्ट्मेंन्ट में निकली है भर्ती
स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड इनफॉर्मेशन साइंसेस
स्कूल ऑफ लैंग्वेज
स्कूल ऑफ मैथिमेटिकल एंव फिजिकल साइंस
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले Dr. HSG की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।
इस दौरान मांगे गए सभी दस्तावेजों (Documents) को सही साइज में अपलोड करने के बाद फीस सब्मिट कर दें।
फॉर्म फाइनल सब्मिट होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रख लें।
आवेदन की अतिरिक्त जानकारी
इस भर्ती में आवेदन करने के दौरान सामान्य, OBC और EWS उम्मीदवारों को 1000 रुपये एप्लिकेशन फीस देनी होगी। वहीं SC, ST, PWBD और महिला उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 500 रुपये है।