Advertisment

MP Winter Session: नल की टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

author-image
Kushagra valuskar
MP Winter Session: नल की टोंटी लेकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक, जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का लगाया आरोप

MP Assembly Winter Session: एमपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक आक्रामक नजर आए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने जल जीवन मिशन और नलजल योजना में घोटाले का आरोप लगाया। वहीं, नल और टोंटी लेकर प्रदर्शन किया।

Advertisment

जल जीवन मिशन में घोटाले का आरोप

कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में जल जीवन मिशन में 40% कमीशन देकर घोटाला हुआ है। प्रदर्शन के दौरान उमंग सिंघार ने कहा कि जल जीवन मिशन में हजारों करोड़ का घोटाला हुआ है। केंद्र सरकार ने कहा था कि हर घर में नल लगेंगे और पानी आएगा, लेकिन एमपी में ना नल लगे और ना ही पानी आया। जहां नल लगे हैं वहां सिर्फ हवा आती है पानी नहीं।

नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा

सिंघार ने कहा, 'सरकार ने कहा था जल जीवन मिशन की जांच कराएंगे लेकिन अब तक नहीं हुआ। कुछ महीने में गर्मी आने वाली है महिलाएं कई किमी पानी लेने जाएंगी, उनकी फ्रिक भाजपा सरकार को नहीं है।' उन्होंने आगे कहा कि जनता के मुद्दों को कांग्रेस विधायक सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहेंगे।

बीजेपी विधायकों ने सरकार को घेरा

विधानसभा की कार्यवाही में पहला सवाल विधायक सीतासरण शर्मा ने नगरीय विभाग के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से किया। उन्होने कहा कि नगर पालिका नर्मदापुरम में जांच के दौरान पता चला कि पीएम आवास योजना में निर्धारित राशि से तीन से आठ लाख रुपये हितग्राहियों को दी गई है।

Advertisment

इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अपर संचालक नगरीय प्रशासन और विकास विभाग की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। कमेटी द्वारा जांच में सामने आया कि 45 लोगों को ढाई लाख से अधिक रकम जारी की गई। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दो महीने में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कांग्रेस के समय सूखा था- रामेश्वर शर्मा

जल जीवन मिशन को लेकर कांग्रेस के प्रदर्शन पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया है। उनकी सररकार में सूखा पड़ा था। भाजपा सरकार हर घर में पानी दे रही है।

टीकमगढ़ कांग्रेस ने राशि नहीं मिलने का आरोप

टीकमगढ़ कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह ने सरकार द्वारा विकास कार्यों के लिए पैसे नहीं देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के विधायकों को 15 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। हमें पांच करोड़ रुपये देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 20% रकम मिली है। उन्होंने कहा, 'शिलान्यास और भूमि पूजन कर दिया। अब लोगों के बीच असंतोष है।'

Advertisment

यह भी पढ़ें-

पेड़ काटा या बिना अनुमति दीवार पर लिखने पर लगेगा भारी जुर्माना, बदल गए 5 बड़े नियम

मध्यप्रदेश विधानसभा में बिल पेश, प्राइवेट स्कूल नहीं वसूल सकेंगे बस का किराया, फीस बढ़ाने पर कमेटी करेगी आखिरी फैसला

MP news mp assembly Session MP Assembly Winter Session umang singhar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें