Advertisment

MP Assembly Winter Session 2024: हंगामे के बीच विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, नहीं हुआ राष्ट्रगान

MP Assembly Winter Session 2024: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही हंगामे के साथ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, नहीं हुआ राष्ट्रगान

author-image
BP Shrivastava
MP ASSEMBLY WINTER SESSION 2024

MP Assembly Winter Session 2024: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार, 20 दिसंबर को संसद की घटना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। ध्यानाकर्षण के बाद कांग्रेस विधायकों ने संसद में हुई घटना का मुद्दा उठाते हुए सदन में नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायक भी आसंदी के पास पहुंच गए। हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे के चलते सदन में राष्ट्रगान नहीं हुआ। शायद यह पहला मौका है जब बिना राष्ट्रगान के कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

Advertisment

संविधान की कॉपी लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक

संसद में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस ने विधानसभा में जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस विधायक आज संविधान की कॉपी लेकर विधानसभा पहुंचे और गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता संविधान को बदलना चाहते हैं। वे बाबा साहब का अपमान करते हैं, विपक्ष की आवाज को दबाना चाहते हैं।

बीजेपी-कांग्रेस नेताओं का एक-दूसरे पर आरोप

विधानसभा के आखिरी दिन सदन में ध्यानाकर्षण के बाद कांग्रेस विधायकों ने गुरुवार को संसद में हुई घटना को उठाया। इसके बाद पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामा बढ़ता देख सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई।

https://twitter.com/UmangSinghar/status/1869996550065401938

बीजेपी सिर्फ ध्यान भटकाती है, अमित शाह माफी मांगें- सिंघार

मीडिया से चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि "बीजेपी दलितों का अपमान करती है। बीजेपी यदि बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान करती है, तो बीजेपी ने आजतक जय भीम के नारे क्यों नहीं लगाए। बीजेपी दलित, आदिवासी, पिछड़ों और किसानों की नहीं है। बीजेपी दोतरफा बात करती है। पिछले 5 दिनों के सत्र में सरकार ने किसानों की खाद की समस्या, युवाओं की बेरोजगारी को लेकर कोई बात नहीं की। बीजेपी सिर्फ मुद्दों को भटकाने का काम करती है। उन्होंने कहा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह का बाबा साहब अंबेडकर को लेकर बयान दिया है, उन्हें अपने बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।"

Advertisment

ये भी पढ़ें: मैहर नगर पालिका सीएमओ 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार: रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने ताम्रकार को आवास पर ही दबोचा

बिना राष्ट्रगान के सदन स्थगित

हंगामे के चलते बिना राष्ट्रगान के ही सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई। कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने बीजेपी पर परंपरा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि सत्र के खत्म होने पर राष्ट्रगान नहीं कराया गया। हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस पर राष्ट्रगान का अपमान किए जाने का आरोप लगाया। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, बीजेपी विधायक तो राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए थे, लेकिन कांग्रेस ने राष्ट्रगान का अपमान किया है।"

ये भी पढ़ें: Indore News: MPPSC कार्यालय के बाहर प्रदर्शन जारी, तीसरे दिन छात्रा की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

Advertisment
Congress bjp madhya pradesh assembly session MP ASSEMBLY WINTER SESSION 2024 MP Assemly PROCEEDINGS ADJOURNED MP BJP CONGRESS RUCKUS IN HOUSE National anthem not played house
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें