MP Assembly Winter Session 2024: विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन डेढ़ घंटे सदन चला। शुरुआत में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। इसके बाद सदन में दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। पहले दिन मोहन सरकार ने छह संशोधन विधेयक पेश किए। ये पहले कैबिनेट में पास हो चुके हैं।
शून्यकाल में विपक्ष खाद संकट पर चर्चा करना चाहती थी, लेकिन चर्चा नहीं होने पर सदन से वॉकआउट कर दिया। सुबह 11 बजे सदन शुरू हुआ और मंगलवार 12.39 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। मंगलवार को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी।
MP Assembly Winter Session 2024 Day 2 Updates:
जनता की समस्या हल करने पर ध्यान दे- सीतासरन
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र के चार स्तंभों में सबसे महत्वपूर्ण विधानसभा है। इस के माध्यम से जनता की समस्याओं का निराकरण हो सकता है। हमारे प्रति जनता का विश्वास घट रहा है। सदन को इस पर विचार करना चाहिए।
डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा
विधानसभा में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि 17 दिसंबर 1965 से 17 जनवरी 1957 तक विधानसभा चली थी। सभी सरकारों ने प्रदेश को आगे बढ़ाने मे ताकत लगाई है। 2003-24 तक राज्य ने देश के सामने अपनी खास जगह बनाई है। आज जब हम इस दिन को याद कर रहे हैं। उसी समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्वती काली सिंध परियोजना का शुभारंभ कर रहे हैं।
एमपी विधानसभा के 68 साल पूरे
राज्य विधानसभा के 68 साल पूरे होने पर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सदन में इसका उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सब को इसकी गरिमा का पालन करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सदन में इस पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘हम सबको गर्व होना चाहिए। एमपी का इतिहास गौरवशाली है।’
विधायक रीति पाठक ने पुलिस चौकियां खोलने की मांग की
सीधी विधायक रीति पाठक ने सीधी में दो पुलिस चौकियां खोलने की मांग की। इस पर राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने यह कहकर चौकी को खोलने की अनुमति को अमान्य बताया कि इसके फैसले में पेंच है।
भाजपा विधायक चिंतामणि ने पूछा सवाल
बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने सवाल पूछा कि महिला एवं बाल विकास में कितनी शिकायत लंबित है। इस पर मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि डायरेक्टर स्तर पर आठ और जिला अधिकारी कार्यालय में एक शिकायत लंबित है।
कांग्रेस विधायक रामसिया से पूछा सवाल
विधानसभा में स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने शुरुआत में महिला विधायकों से प्रश्न पूछने की व्यवस्था दी। मलहरा से कांग्रेस विधायक रामसिया भारती ने आंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमितताएं, पोषण में गड़बड़ी का मामले से संबंधित सवाल पूछा, जिसपर महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने सफाई दी।
कांग्रेस के प्रदर्शन पर विश्वास सारंग ने कहा
विपक्ष के प्रदर्शन पर भाजपा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कांग्रेस का प्रदर्शन फिसड्डी साबित हुआ है। राज्य में विकास का काम जारी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने डबल इंजन की सरकार की परिभाषा को प्रदेश में स्थापित किया है। जन-जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचना हमारा लक्ष्य है।
हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस विधायक तख्तियां और कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे हैं।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुंचे विधानसभा
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘सरकार के अंदर गुटबाजी चल रही है। इनके मंत्री एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। भाजपा को आत्मचिंतन करना चाहिए। सरकार के काम नहीं हो रहे हैं। यदि सरकार ने कार्य किया है तो विकास पर श्वेत पत्र लाएं।’
कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन खाद संकट के मुद्दे पर विपक्ष मोहन सरकार पर हमलावर नजर आया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खाद संकट पर बात करना चाहते थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया। जिस पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार खाद संकट पर चर्चा नहीं करना चाहती और वॉकआउट कर दिया।
मालथौन के स्कूल का उठा मुद्दा
खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने मालथौन में आदर्श कॉन्वेंट स्कूल में सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्कूल बनाने और अभिभावकों को परेशान किए जाने का मुद्दा उठाया है।
भूपेंद्र ने कहा, ‘डीईओ ने मान्यता रद्द कर दी है। अतिक्रमण हटाने तहसीलदार ने आदेश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन कर स्कूल चल रहा है।’
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा, ‘मान्यता रद्द होने के बाद अदालत ने स्टे लगाया है। कोर्ट का निर्णय आने पर कार्रवाई की जाएगी।’
मंत्री के जवाब में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मालथौन के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आ चुका है। राज्य में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
कमलेश और रमाकांत ने ली शपथ
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नवनिर्वाचित अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह और बुदनी विधायक रमाकांत भार्गव को शपथ दिलाई। कांग्रेस के विजयपुर से विधायक मुकेश मल्होत्रा सदन में गैरहाजिर रहे।
खबर अपडेट की जा रही है।