MP Assembly Winter Session 2024: विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हुआ। पहले दिन डेढ़ घंटे सदन चला। शुरुआत में नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। इसके बाद सदन में दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। पहले दिन मोहन सरकार ने छह संशोधन विधेयक पेश किए। ये पहले कैबिनेट में पास हो चुके हैं।
शून्यकाल में विपक्ष खाद संकट पर चर्चा करना चाहती थी, लेकिन चर्चा नहीं होने पर सदन से वॉकआउट कर दिया। सुबह 11 बजे सदन शुरू हुआ और मंगलवार 12.39 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया। मंगलवार को सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी।
MP Assembly Winter Session 2024 Updates:
हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे कांग्रेस विधायक
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भी कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस विधायक तख्तियां और कटोरा लेकर विधानसभा पहुंचे हैं।
कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट
विधानसभा में शीतकालीन सत्र के पहले दिन खाद संकट के मुद्दे पर विपक्ष मोहन सरकार पर हमलावर नजर आया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार खाद संकट पर बात करना चाहते थे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय ने बांग्लादेश का मुद्दा उठाया। जिस पर कांग्रेस ने कहा कि सरकार खाद संकट पर चर्चा नहीं करना चाहती और वॉकआउट कर दिया।
मालथौन के स्कूल का उठा मुद्दा
खुरई से बीजेपी विधायक भूपेंद्र सिंह ने मालथौन में आदर्श कॉन्वेंट स्कूल में सरकारी जमीन पर कब्जा कर स्कूल बनाने और अभिभावकों को परेशान किए जाने का मुद्दा उठाया है।
भूपेंद्र ने कहा, ‘डीईओ ने मान्यता रद्द कर दी है। अतिक्रमण हटाने तहसीलदार ने आदेश दिए हैं। नियमों का उल्लंघन कर स्कूल चल रहा है।’
स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप ने कहा, ‘मान्यता रद्द होने के बाद अदालत ने स्टे लगाया है। कोर्ट का निर्णय आने पर कार्रवाई की जाएगी।’
मंत्री के जवाब में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मालथौन के एक प्राइवेट स्कूल में बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आ चुका है। राज्य में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
कमलेश और रमाकांत ने ली शपथ
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नवनिर्वाचित अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह और बुदनी विधायक रमाकांत भार्गव को शपथ दिलाई। कांग्रेस के विजयपुर से विधायक मुकेश मल्होत्रा सदन में गैरहाजिर रहे।
खबर अपडेट की जा रही है।